प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 100 से अधिक क्षमता वाले सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का आदेश दिया है। इसके बाद नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आदेश दिया है। उस पर अमल किया जा रहा है और युद्धस्तर पर प्लांट लगाने का काम आरम्भ हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी विभाग इस प्रोजेक्टक को प्राथमिकता में रखें। इनसे जुड़ी फाइलें कहीं रूकनी नहीं चाहिए।
बताते चलें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ ऑक्सीजन की भारी कमी सामने आई है। मरीज सांस लेने के लिए तड़प रहे हैं और अस्पतालों में प्राण रक्षक गैस की कमी है। नोएडा के सेक्टर-39 के कोविड हॉस्पितल में भी इस हफ्ते कई बार ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई थी। कई बड़े निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की किल्लत जगजाहिर हुई। इसकी वजह से मरीजों को सांस लेने में सांसत हुई। अस्पतालों का बुरा हाल रहा।
कोविड अस्पताल में प्लांट का काम शुरू
लेकिन योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद कोविड-19 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की स्थाई आपूर्ति जल्दी आरम्भ हो जाएगी। सेक्टर 39 कोविड अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में जनरेटर प्लांट लगाने का आदेश दिया है। इसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। प्लांट का काम चालू हो गया है। इसके तैयार होने के बाद रोजाना 120 सिलेंडर ऑक्सीजन की सप्लाई मिलेगी। इससे अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। मरीजों को प्राण रक्षक गैस की कमी नहीं होने दी जाएगी। DRDO बना रहा है 500 बेड का हॉस्पिटल
नोएडा के साथ-साथ राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए बनने वाले हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया। यह युद्ध स्तर पर जारी है। अफसरों का कहना है कि अस्पताल एक हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगा। दरअसल डीआरडीओ (DRDO) यहां 500 बेड का एक कोविड हॉस्पिटल बना रहा है। इसका बाहरी स्ट्रक्चर तैयार हो गया है। ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम भी बीते शनिवार से चालू हो गया है। तीनों हॉल में बेड लगाने का काम एक-दो दिन में आरम्भ हो जाएगा। इसके अलावा होल्डिंग एरिया में भी अस्थायी निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
गाजिबायाद से 5 राज्यों को आपूर्ति हो रही है
दिल्ली समेत पांच राज्यों को गाजियाबाद से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। इन सूबों में रोजाना 215 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है। प्रशासन ने सभी निर्माता कंपनियों से उत्पादन बढ़ाने की अपील की है। बताते चलें कि गाजियाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में गोयल गैस और मोदीनगर में आईनॉक्स का ऑक्सीजन प्लांट है। यहां रोजाना 215 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस का उत्पादन होता है। गोयल गैस कंपनी में रोज 65 मीट्रिक टन और मोदीनगर में 150 मीट्रिक टन का उत्पादन होता है।
ज्यादातर गैस लखनऊ भेजी जा रही है
यहां उत्पादित सारी गैस मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा के कई जिलों में सप्लाई की जा रही है। हालांकि सबसे ज्यादा गैस राजधानी लखनऊ के अस्पतालों को भेजी जा रही है। जिला उद्योग केंद्र के ज्वाइंट कमिश्नर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 24 घंटे काम चल रहा है।