Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भ्रष्टाचार खिलाफ जंग छेड़ दी है। जिस तरह पिछले कार्यकाल में संगठित अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्रवाई की गई, उसी तरह इस कार्यकाल में भ्रष्टाचार खत्म करने की योजना बनाई गई है। अगर आपके पास किसी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी के भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई शिकायत है तो जानकारी दी जा सकती है। सूचना देने के लिए 10 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। यह नंबर एंटी करप्शन यूनिट के हैं।
लंबे अरसे से निष्क्रिय है एंटी करप्शन यूनिट
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों को पकड़ने और सजा दिलाने के लिए राज्य पुलिस में एंटी करप्शन यूनिट है। यूपी पुलिस की यह इकाई लंबे अरसे से लगभग निष्क्रिय पड़ी हुई थी। इतना ही नहीं इस यूनिट में ट्रांसफर पोस्टिंग को पनिशमेंट पोस्टिंग माना जाता रहा। जिसके चलते नीचे से ऊपर तक कोई पुलिसकर्मी एंटी करप्शन यूनिट में जाना नहीं चाहता है। पिछली सरकारों के दौरान फील्ड पोस्टिंग में गलती होने या सरकार की नाखुशी पर पुलिस अफसरों को एंटी करप्शन यूनिट में ट्रांसफर कर दिया जाता था। पुलिस वालों की जितने वक्त इस यूनिट में पोस्टिंग रहती थी, वह मन मारकर काम करते रहते थे। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की योजना बनाई है। लिहाजा, यूपी पुलिस की एंटी करप्शन सेल को मजबूत किया जा रहा है। राज्यभर से चुन-चुन कर इमानदार पुलिस अफसरों को एंटी करप्शन यूनिट में तैनात किया जा रहा है। आने वाले दिनों में वृहद स्तर पर यह यूनिट काम करती नजर आएगी।