बड़ी खबर : योगी ने पेश किया पूर्वांचल के विकास का खाका, लोगों को बताया कैसे करेंगे औद्योगिक विकास

Tricity Today | योगी आदित्यनाथ



Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को पूर्वांचल को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। पौधरोपण जन आंदोलन के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के हलियापुर कुंवासी प्लांट के पास पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा, "सौ साल पुराने पेड़ों की सुरक्षा सरकार करेगी। यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के विकास की रीढ़ साबित होगा।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "ग्रह और नक्षत्रों के नाम पर पौधरोपण प्राचीन वैदिक परम्परा की याद ताजा कर रहा है। कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक रहकर इससे लड़ना होगा। गांव-गांव गृह वाटिका, नक्षत्र वाटिका और नवग्रह वाटिका का निर्माण करके पर्यावरण सन्तुलित करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे भविष्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारों का निर्माण करके इसे बड़े औद्योगिक इलाके के रूप में विकसित किया जायेगा। जिससे हमारे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिये भटकना नहीं पड़ेगा।" उन्होंने कहा कि प्राचीन दुर्लभ पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिये सरकार कृत संकल्पित है। रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम से 30 मिनट देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम  हरिशंकरी, पंच वाटिका और नवग्रह वाटिका में पौधरोपण किया। इसके बाद उन्होंने 100 साल से अधिक पुराने पीपल के पेड़ की पूजा-अर्चना की।

उनके साथ पहुंचे वन मंत्री दारा सिंह चौहान और विधायकों ने कोरोना से जान गंवा चुके दर्जन भर से अधिक लोगों की याद में पौधे रोपित किए। उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह को बधाई दी। जनपद वासियों का आभार जताया। कार्यक्रम को वनमंत्री दारा सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। 

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, विधायक सूर्यभान सिंह, देवमणि दूबे, सीताराम वर्मा, राजेश गौतम, डॉ.आरए वर्मा, सुशील त्रिपाठी, हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह, जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहनी गौरव पांडेय, मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, मंडल महामंत्री दीलीप सिंह, शुभम अग्रहरि, आलोक आर्य, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरें