झुग्गी-झोपड़ी के बच्चे गाड़ियों के मेले में पहुंचे, चमचमाती कारों को देखकर मुस्कराए

Auto Expo 2023 : झुग्गी-झोपड़ी के बच्चे गाड़ियों के मेले में पहुंचे, चमचमाती कारों को देखकर मुस्कराए

झुग्गी-झोपड़ी के बच्चे गाड़ियों के मेले में पहुंचे, चमचमाती कारों को देखकर मुस्कराए

Tricity Today | झुग्गी-झोपड़ी के बच्चे गाड़ियों के मेले में पहुंचे

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में लग्जरी और महंगी गाड़ियों के चाहने वाले अमीर और मध्यम वर्ग के हजारों लोग देखने पहुंच रहे है। इन सबके बीच करीब 40 झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे ऑटो एक्सपो पहुंचे हैं। 

डॉ.जितेंद्र सिंह बच्चों को लेकर पहुंचे
डॉ.जितेंद्र सिंह होम्योपैथिक चिकित्सक है और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में जन औषधि केंद्र संचालित करते है। सामाजिक कार्यों से इनका साराकोर काफी पुराना है। ऑटो एक्सपो में अमीर और मध्यम वर्ग के लोग भी जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने सोचा कि गरीब और असहाय लोगों को ऑटो एक्सपो में ले जाया जाए।

सियाम ने किया लाने ले जाने का इंतजाम
सियाम प्रबंधन ने इन बच्चों के लिए कुछ पास जारी किए हैं। बच्चों के लाने जाने के लिए बस की भी व्यवस्था की गई। झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों ने इन महंगी गाड़ियों को देखा तो चेहरे पर मुस्कान आ गई। आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो के अंतिम दिन काफी संख्या में स्कूल के बच्चे गाड़ियों के मेले में आए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.