दिनेश खटीक के बाद हुआ एक और पत्र वायरल, खेल स्टेडियम का ताला खोलने को लेकर बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला

विवादों का सिलसिला जारी : दिनेश खटीक के बाद हुआ एक और पत्र वायरल, खेल स्टेडियम का ताला खोलने को लेकर बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला

दिनेश खटीक के बाद हुआ एक और पत्र वायरल, खेल स्टेडियम का ताला खोलने को लेकर बढ़ा विवाद, जानें पूरा मामला

Google Image | baba shahmal stadium image

Baghpat : वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक ने खेल मंत्री और खेल निर्देशक दोनों को ही पत्र लिखा, लेकिन उनके ही विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत के साथ बाबा शाहमल के नाम पर बने इस खेल स्टेडियम का ताला जो अभी तक नहीं खुल सका है। जिस पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आरोप लगाए जाने के बाद अब केपी मलिक के पत्र भी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

तत्कालीन कैबिनेट खेल मंत्री चेतन चौहान द्वारा उद्घाटन हुआ
आपको बता दे की वर्ष 2014 में 37 बीघा में 6.31 करोड़ रुपये की लागत पर इस स्टेडियम का निर्माणकार्य शुरू किया गया था। जहां यह स्टेडियम का 2 जून 2018 में तत्कालीन केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह और यूपी के तत्कालीन कैबिनेट खेल मंत्री रहे चेतन चौहान द्वारा उद्घाटन किया गया था।

पिछले ढाई साल से लटका हुआ है ताला
बाबा शाहमल के नाम पर बने इस खेल स्टेडियम में कुश्ती, कबड्डी, निशानेबाजी, एथलेटिक्स की प्रैक्टिस सेशन और मुकाबले शुरू कराए गए थे। उसके बाद स्टेडियम करीब डेढ़ साल तक ही ठीक चलता रहा,  लेकिन पिछले ढाई साल से उस पर ताला लटका हुआ है। जानकारी में पता चला इस कारण वहां से बहुत से सामान भी चोरी होने लगे है।

राज्यमंत्री केपी मलिक के पत्र पर कोई सुनवाई नहीं
बड़ौत में इस खेल स्टेडियम पर ढाई साल से ताला लटका होने के कारण राज्यमंत्री केपी मलिक ने एक पत्र खेल मंत्री को 28 मई 2022 को लिखा था। जिसमें उन्होंने स्टेडियम की हालत खराब होने व कोच नहीं होने समेत अन्य समस्याओं के बारे में बताया था। इसके बाद खेल निदेशक को 27 जून को भी पत्र लिखा था और उनको भी यह समस्याएं बताते हुए स्टेडियम शुरू कराने की मांग भी की गई थी। इसके बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

खिलाड़ियों की नहीं हो रही प्रैक्टिस 
बड़ौत के एक व्यक्ति सूरज ने बताया कि वह पहले कुश्ती का अभ्यास करता था, लेकिन जब से स्टेडियम पर ताला लग गया, तब से अभ्यास भी नहीं हुआ है। एक व्यक्ति का कहना है कि कई बार सभी खिलाड़ियों ने तहसील से लेकर जिला स्तर तक शिकायत की अर्जी दी, लेकिन उसपर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

"इस स्टेडियम में भाजपा सरकार ने कोई ईंट नहीं लगवाई थी, क्योंकि उसे सपा सरकार ने बनवाया था। भाजपा सरकार ने केवल उद्घाटन किया था और उसके बाद बाबा शाहमल के नाम पर बने इस स्टेडियम को भी नहीं चला सके। अब स्टेडियम शुरू करने के लिए मंत्री तक की बात नहीं सुनी जा रही है, स्टेडियम को जल्द शुरू किया जाना ही चाहिए।" - शौकेंद्र तोमर, अर्जुन अवार्डी और सपा नेता

"स्टेडियम को लेकर पत्र भी लिखे थे और स्टेडियम जल्द शुरू कराने के लिए भी कहा गया था। इसको जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो।" - केपी मलिक, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री 

"स्टेडियम को शुरू कराने के लिए प्रक्रिया हो रही है और नए कोच भी रख लिए गए हैं। स्टेडियम को जल्द शुरू कर दिया जाएगा। जिससे वहां के खिलाड़ी जल्द ही दोबारा प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे।" - सरिता रानी, जिला क्रीड़ा अधिकारी

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.