Baghpat News : लद्दाख में तैनात एक भारतीय जवान की मेरठ में सड़क दुघटना में मौत हो गयी है। मुर्तक फतेहपुर पुट्ठी गांव बागपत का रहने वाला था जिसकी उम्र 27 साल बताई गयी है। वह 30 दिनों की छुट्टी के लिए अपने घर आया था। उसको 10 जुलाई को वापस अपनी ड्यूटी पर जाना था।
कैसे और कब हुई घटना
गुरुवार को वह मेरठ अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने के लिए गया था। रात को घर वापस आते समय रोहित की कार मेरठ की कंकरखेड़ा बाईपास में डिवाइडर तोड़ती हुई थार कार से टकरा गई। जिससे की मौके पर ही मौत हो गयी। उसकी मौत से गांव में मातम छा गया। रोहित के पिता शोरण सिंह, मां सुनीता, भाई राहुल का रो रोकर हुआ बुरा हाल हो गया है।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने बताया की हादसे की सूचना मिलने पर उनकी टीम तुरतं मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ के जिले अस्पताल में भेज दिया। रोहित की मौत की खबर सुनकर ग्राम प्रधान मंजू तोमर, श्याम सिंह, वीरेंद्र, काला, भूरा, ब्रज आदि लोग मेरठ मेडिकल अस्पताल पहुंच गए।