Tricity Today | बूढ़ी मां को सड़क पर घसीटा
Baghpat News : माता-पिता अपने बच्चों के लिए सारे दुख दर्द पीकर उन्हें पलते हैं। लेकिन जब वही बच्चे उन्हें चोट देते हैं। तो इससे बड़ा दुख उनके लिए कुछ नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बागपत से सामने आया है। जिसमें एक बेटा अपनी मां को बुरी तरह सड़क पर घसीटा हुआ दिख रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग कलियुगी बेटे की करतूत को लेकर भड़के हुए दिख रहे हैं। ऐसी मां जिसने अपने बेटे को 9 महीने तक कोक में रखा और जन्म दिया इसके बावजूद ऐसी हरकत करना बेहद शर्मनाक है।मां ने बेटे से लगाई गुहारBaghpat News :
— Tricity Today (@tricitytoday) August 26, 2023
कलयुगी बेटे की करतूत, बूढ़ी मां को सड़क पर घसीटा, Video Viral @baghpatpolice #baghpatpolice pic.twitter.com/ZSC31Jv7Ju