थाने पहुंचकर कहा- नहीं हुआ मेरा अपहरण, मुझे घर वालों से बचाओ

बागपत में फौजिया से पायल बनी युवती ने अनुज संग की शादी : थाने पहुंचकर कहा- नहीं हुआ मेरा अपहरण, मुझे घर वालों से बचाओ

थाने पहुंचकर कहा- नहीं हुआ मेरा अपहरण, मुझे घर वालों से बचाओ

Google Image | symbolic

Baghpat News : युवती फौजिया का अपहरण नहीं हुआ था। उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कहा कि वह अपनी मर्जी से अनुज चौहान के साथ गई थी। उसने मतांतरण कर अपना नाम फौजिया से पायल किया और राहुल से शादी कर ली है। उसको अपने परिजनों से जान का खतरा है। 

एक महीना पहले अपनी मर्जी से गई
बागपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास रहने वाली युवती फौजिया करीब एक माह पूर्व अनुज चौहान निवासी ग्राम सिसाना के साथ चली गई थी। युवती के परिजनों ने अनुज पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को फौजिया कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अनुज के साथ गई थी। उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। 

दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में रचाई शादी
फौजिया से पायल बनी युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से मतांतरण कर अपना नाम पायल कर लिया हैं वह अनुज के साथ दिल्ली के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। इंस्पेक्टर मधुर श्याम का कहना है कि युवती का अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.