Google Image | symbolic
Baghpat News : युवती फौजिया का अपहरण नहीं हुआ था। उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कहा कि वह अपनी मर्जी से अनुज चौहान के साथ गई थी। उसने मतांतरण कर अपना नाम फौजिया से पायल किया और राहुल से शादी कर ली है। उसको अपने परिजनों से जान का खतरा है।