स्मॉग की मोटी चादर से दिल्लीवासियों की सांसें हुईं भारी, एक्यूआई 412 तक पहुंचा

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मार : स्मॉग की मोटी चादर से दिल्लीवासियों की सांसें हुईं भारी, एक्यूआई 412 तक पहुंचा

स्मॉग की मोटी चादर से दिल्लीवासियों की सांसें हुईं भारी, एक्यूआई 412 तक पहुंचा

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Delhi News : दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति काफी बदहाल है। स्मॉग की मोटी चादर राजधानी में फैली हुई है और लोग इस प्रदूषण में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 412 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। यह पिछले दिन के मुकाबले 19 अंक अधिक है और स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों जैसे वजीरपुर, जहांगीरपुरी और आनंद विहार में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।

राजधानी में हवा की गति बेहद धीमी
वायु गुणवत्ता के इस खराब हालात के बाद दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण लागू है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव को रोकने में मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल साबित हो रही हैं। शनिवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा और धूप निकलने के बाद भी आसमान में स्मॉग की मोटी चादर बनी रही। हवा की गति बेहद धीमी रही, जिससे प्रदूषक कण अधिक संघनित हो गए और स्थिति और बिगड़ गई।

आज भी हवा बेहद खराब श्रेणी में बने रहने की आशंका
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही थीं और इनकी गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रही। शाम को हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटा रही। जिससे प्रदूषक कण हवा में अधिक फैल गए। इस कारण से दिल्ली के कई क्षेत्रों में स्मॉग की स्थिति बनी रही। विशेषज्ञों का अनुमान है कि रविवार को भी हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहने की आशंका है।

दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य जिलों का हाल
दिल्ली---      
 412
गाजियाबाद---  339
नोएडा----       322
ग्रेटर नोएडा---  307
फरीदाबाद----   285
गुरुग्राम-----     265

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.