Noida Desk : यदि आप भी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए खुशखबरी है। नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) पर एक बार फिर दर्शकों को सस्ते दामों पर अपनी मनपसंद फिल्म देखने को मिलेगी। यदि आपने अभी तक अपनी मनपसंद फिल्म महंगी टिकट होने के कारण नहीं देखी है तो आप इस दिन अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकते हैं, वो भी सिर्फ 99 रुपए में।
13 अक्टूबर को है सिनेमा डे
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी एमएआई (Multiplex Association of India) ने घोषणा की है कि इस साल 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा। एमएआई ने ऐलान किया कि 13 अक्टूबर को फिल्म प्रशंसक देशभर के सिनेमाघरों में सिर्फ 99 रुपये प्रति व्यक्ति की दर पर सिनेमाघरों में फिल्म देख सकेंगे। एमएआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि PVR, INOX, Cinepolls, मिराज और डिलाइट समेत देशभर की 4,000 से ज्यादा स्क्रीन्स ने नेशनल सिनेमा डे समारोह में हिस्सेदारी के लिए हाथ मिलाया है।