किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा, समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी

भाकियू ने फरीदाबाद में किया संगठन विस्तार : किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा, समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी

किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा, समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी

Tricity Today | संगठन

Faridabad News : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना ने फरीदाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संगठन विस्तार हेतु बैठकें कीं। नीमका, बडोली, तिगांव और बल्लभगढ़ के भिकम कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर आयोजित इन बैठकों में स्थानीय लोगों ने भाकियू पदाधिकारियों का ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया।

अवैध शुल्क वसूली का आरोप 
बैठकों में भाकियू पदाधिकारियों ने लोगों को संगठन के बारे में जागरूक किया और सैकड़ों लोगों को टिकैत संगठन की सदस्यता दिलाई। इस दौरान क्षेत्रीय समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख मुद्दों में हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा किसानों की पुरानी आबादियों को तोड़कर हुड्डा की प्लाटिंग स्कीम, बीपीटीपी कंपनी द्वारा अवैध वसूली, भूमि अधिग्रहण में अनियमितताएं और नगर निगम द्वारा पानी आपूर्ति के लिए अवैध शुल्क वसूली शामिल रहे। 1952 के लाल डोरा का हवाला देकर 600 रुपये प्रति गज विकास शुल्क मांगने का मुद्दा भी उठाया गया।

आंदोलन की तैयारी 
किसान नेता परविंदर अवाना ने कहा, "जमीन हमारी मां है, हुड्डा को इसके साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। हम जल्द ही अपने शीर्ष नेतृत्व से बातचीत कर हुड्डा के साथ बैठक करेंगे। अगर बैठक सौहार्दपूर्ण नहीं हुई, तो भाकियू फरीदाबाद में आंदोलन करेगी।" उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये रहे शामिल 
जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, एनसीआर महासचिव अमित चौधरी, सोनू अंबावता, विपिन प्रधान, सिंहराज गुर्जर, हरीश विकल, प्रशांत बैसोया, दीपक नागर, देवेंद्र नागर, चेयरमैन जगबीर सरपंच, धर्मपाल नागर, रिचपाल नागर, ताराचंद नागर, हरिश्चंद्र नागर, प्रकाश लोहिया, समय नागर, आजाद सरपंच, रंजीत चंदीला, बडोली दलवीर, पोसवाल फुलवारी, सुरजीत भड़ाना, पाली सतपाल बैसला, टिकरी गुजरान, आजाद बैसला, मेवला मेहरापुर, मनोज चौहान, कुणाल दायमा, जितेंद्र सिंह, एडवोकेट पंकज कुमार, नीरज भाटी, गजेंद्र सिंह, अजय पाल नागर, ओमप्रकाश तंवर, रवि चंदेल, वेद प्रकाश, चंदीला चौधरी, जगबीर नागर, विजयपाल सिंह, वीरपाल लोहिया, सतवीर सरपंच, मुकेश दलाल सहित अन्य सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.