16 से 20 अप्रैल तक प्रशासन पोस्टल बैलेट से कराएगा वोट, 12,622 बुजुर्गों को मिलेगी राहत

गाजियाबाद में 28,847 मतदाता घर बैठकर करेंगे मतदान : 16 से 20 अप्रैल तक प्रशासन पोस्टल बैलेट से कराएगा वोट, 12,622 बुजुर्गों को मिलेगी राहत

16 से 20 अप्रैल तक प्रशासन पोस्टल बैलेट से कराएगा वोट, 12,622 बुजुर्गों को मिलेगी राहत

Tricity Today | पोस्टल बैलेट

Ghaziabad News : लोकसभा चुनाव 2024 में गाजियाबाद सीट पर 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप से दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि इस बार गाजियाबाद में 28,847 मतदाता घर बैठकर मतदान करेंगे। 16 से 20 अप्रैल निर्धारित तिथि पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराएंगे।

घर-घर मतदान कराने के लिए बनी टीम 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि घर-घर मतदान कराने के लिए एक टीम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियोग्राफर और दो पुलिसकर्मी शामिल होंगे। बता दें कि गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 85 साल से अधिक उम्र के 12,622 मतदाता और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले 15,825 मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट के अनुसार मतदान कर्मी इसे स्वीकृत करने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग लोगों के घर जाकर मतदान करायेंगे। 

26 अप्रैल को ईवीएम से कर सकेंगे वोट 
यदि 16 अप्रैल को चिह्नित बुजुर्ग या दिव्यांग मतदाता घर पर नहीं मिले तो अगले दिन टीम दोबारा उनके घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएगी। इसके बाद वह निर्धारित तिथि 26 अप्रैल को मतदान स्थल पर पहुंचकर ईवीएम से मतदान कर सकेंगे। इसके लिए राजनीतिक दलों को अपने एजेंट नामित करने को कहा गया है। 

डाक मतपत्र के माध्यम से भी होगा मतदान
गोविंदपुरम मंडी परिसर में पोलिंग पार्टियों को फार्म और मतदान के लिए सामग्री वितरित की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि 16 से 21 अप्रैल तक समाहरणालय परिसर स्थित रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जायेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.