बुलेट में लगी आग की चपेट में आकर मां-बेटी झुलसीं, पेट्रोल टैंक में आग पहुंचने पर हुआ जोरदार धमाका

गाजियाबाद में बड़ा हादसा होने से बचा : बुलेट में लगी आग की चपेट में आकर मां-बेटी झुलसीं, पेट्रोल टैंक में आग पहुंचने पर हुआ जोरदार धमाका

बुलेट में लगी आग की चपेट में आकर मां-बेटी झुलसीं, पेट्रोल टैंक में आग पहुंचने पर हुआ जोरदार धमाका

Tricity Today | आग लगने के बाद धुंए से काला हुआ मकान, घायल वाणी

Ghaziabad News : शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र अंतर्गत के पप्पू कालोनी में बुलेट मोटर साइकिल में तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग की चपेट में आकर मां- बेटी मामूली रूप से झुलस गईं। हादसे के समय प्रीति अपनी बेटी वाणी को लेकर भाई के घर गई हुई थी। बुलेट पर सवार होकर कोई मेहमान भाई के पड़ोसी के घर पहुंचा था लेकिन उसने बुलेट प्रीति के भाई के घर के सामने खड़ी कर दी थी।

बेटी को लेकर भाई के घर गई थी महिला
पप्पू कालोनी की गली नंबर- तीन में नौ वर्षीय वाणी अपनी मां प्रीति और पिता अनुज कुमार के साथ रहती है। प्रीति अपनी बेटी को लेकर गली नंबर - पांच में रहने वाल अपने भाई जानी के यहां गई हुई थी। पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के यहां कोई मेहमान शहीद नगर से बुलेट मोटरसाइकिल पहुंचा। उसने बुलेट खड़ी करने के बाद देखा कि इंजन में आग लग रही हैं तो बुलेट को अपने घर से हटा कर जानी के घर के आगे खड़ा कर दिया।

पेट्रोल की टंकी के आग पकड़ने पर हुआ विस्फोट
कुछ देर बाद आग पेट्रोल की टंकी तक पहुंच गई और तेज धमाके के साथ पेट्रोल की टंकी फट गई। धमाके के बाद आग फैल गई, आग की चपेट में आकर नौ वर्षीय वाणी और उसकी मां 34 वर्षीय प्रीति झुलस गईं। दोनों को श्रेया हास्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बुलेट को अपने कब्जे में ले लिया है, वहीं बाइक के मालिक को भी हिरासत में ले लिया गया है। मां- बेटी की हालत खतरे से बाहर है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.