गाजियाबाद में साले पर जानलेवा हमले का आरोपी धरा गया, बहन से प्रेम विवाह करने पर था नाराज

कार्रवाई : गाजियाबाद में साले पर जानलेवा हमले का आरोपी धरा गया, बहन से प्रेम विवाह करने पर था नाराज

गाजियाबाद में साले पर जानलेवा हमले का आरोपी धरा गया, बहन से प्रेम विवाह करने पर था नाराज

Tricity Today | शालीमार गार्डन थाना पुलिस की हिरासत में संजय और दिवाकर।

Ghaziabad News : बात शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की है। यहां विक्रम एन्क्लेव में जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साले पर जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल साले ने अपने जीजा की बहन से लव मैरिज कर घर बसा लिया। जीजा को यह बात गंवारा नहीं थी। अपने एक दोस्त के साथ चाकू लेकर साले के घर में जा घुसा और जानलेवा हमला कर दिया। बहन बीच में आई तो उसे भी मारा-पीटा। पुलिस ने जीजा और उसके दोस्त को गिरफ्तार सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

पिछले माह किया था जीजा की बहन से प्रेम विवाह
डेढ़ साल पहले शालीमार गार्डन निवासी संजय की शादी विक्रम एंकलेव में रहने वाली एक युवती से हुई थी। युवती के भाई राहुल का अपने बहनोई के घर आना-जाना हुआ तो उसकी बहन से आंखें चार हो गईं। दोनों कब एक-दूसरे के नजदीक आ गए किसी को पता ही नहीं चला। पिछले माह राहुल ने अपने जीजा की बहन के साथ लव मैरिज कर घर बसा लिया और दोनों गरिमा गार्डन में ही कमरा लेकर रहने लगे, लेकिन संजय इस बात से बहुत परेशान था।

नाराज जीजा ने दोस्त के साथ किया जानलेवा हमला
संजय अपने दोस्त दिवाकर को साथ लेकर राहुल के घर पहुंचा, दोपहर का वक्त था। राहुल अपनी पत्नी के साथ बैठा खाना खा रहा था, चाकू लेकर पहुंचे संजय ने आव देखा ना ताव चाकू निकालकर संजय पर जानलेवा ह‌मला बोल दिया। चाकू राहुल के चेहरे पर लगा और वह लहुलुहान हो गया। संजय ने अपनी बहन के साथ भी मारपीट की और फरार ‌हो गया। राहुन ने शालीमार गार्डन थाने में तहरीर देकर संजय और उसके दोस्त दिवाकर के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करा दिया।

दोस्त के साथ सलाखों के पीछे पहुंचा जीजा
पुलिस ने संजय और उसके दोस्त दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया ‌है। संजय के कब्जे से पुलिस ने हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया है कि संजय और दिवाकर के खिलाफ हत्या के प्रयास, गाली-गलौज व मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दोनों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.