Ghaziabad News : मोदीनगर में तिबड़ा मार्ग पर अधिवक्ता संग छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। आरोप दो परिचितों पर है। दोनों ने अधिवक्ता को परिचित के मकान पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। अधिवक्ता किसी तरह अपनी आबरू बचाकर वहां से निकली और सीधे मोदीनगर थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर से साहिबाबाद थानाक्षेत्र में एक शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है।
तिबड़ा मार्ग पर एक मकान में दुष्कर्म का प्रयास
गाजियाबाद की अधिवक्ता किसी काम से मुरादनगर गई थीं, इस बीच अधिवक्ता को उनके मोदीनगर निवासी दो मित्रों ने कॉल कर बुला लिया और फिर किसी काम के बहाने तिबड़ा मार्ग पर अपने एक परिचित के मकान में ले गए। आरोप है कि यहां अधिवक्ता के साथ दोनों ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपियों ने विरोध करने पर महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट की और मामले में कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला अधिवक्ता किसी तरह बचकर निकलीं और मोदीनगर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि महिला अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिक्षिका से छेड़छाड़, विरोध पर मां- भाई से भी मारपीट
साहिबाबाद थानाक्षेत्र में एक शिक्षिका पर स्कूल से लौटते सम अजीम नाम के युवक ने अश्लील टिप्पणी की। शिक्षिका ने घर पहुंचकर अपनी मां और भाई को अजीम की हरकत के बारे में बताया। इस पर शिक्षिका के साथ मां और भाई ने ऐसा करने पर विरोध जताया तो अजीम ने अपने दोस्त मेहराज और अन्य के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। शिक्षिका, उनकी मां और भाई के साथ मारपीट की गई। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी आजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।