Ghaziabad News : “बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले। बहुत निकले मेरे अरमां मगर फिर भी कम निकले।” शायर की यह पंक्तियों मोदीनगर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र पांडेय पर सटीक बैठती हैं। 19 अगस्त को पिता की मौजूदगी में पुत्री से छेड़छाड़ के मामले में थाना प्रभारी के साथ बिल्कुल ऐसा ही हुआ। मामले में तमाम लीपापोती और हीला हवाली करने के चलते घटना के 12 दिन बाद थाना प्रभारी की कुर्सी चली गई। ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी प्रशांत त्यागी को मोदीनगर थाना प्रभारी की कुर्सी मिली है। उधर कैला भट्ठा चौकी प्रभारी सरबन कुमार को ट्रोनिका सिटी का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
थाने पर प्रदर्शन और विधायक के पत्र पर हुई कार्रवाई
घटना के बाद मोदीनगर थाना पुलिस पर कई बार सवाल उठे, पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग भी की, लेकिन पुलिस इसे दो पक्षों के बीच विवाद बताकर हल्का करने में लगी रही। शनिवार को थाने पर किसान यूनियन, जाट समाज और हिंदू जागरण मंच के प्रदर्शन और मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच के द्वारा मामले में उचित कार्रवाई न होने की लिखित दिए जाने के बाद पुलिस कमिश्नर की ओर से यह कार्रवाई की गई है। मोदीनगर विधायक ने अपने पत्र में कहा था कि पुलिस ने घटना के मुताबिक कार्रवाई नहीं की, इससे मोदीनगर के लोगों में काफी रोष है। इस सबके बाद देर रात को मोदीनगर थानाप्रभारी को हटा दिया गया।
20 अगस्त को दर्ज हो गया था पॉक्सो एक्ट का मुकदमा
हालांकि थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय की ओर से मीडिया को जारी वीडियो बाइट में बताया गया कि मामले में 20 अगस्त को तहरीर मिलने पर ही छेड़छाड़, मारपीट और गाडी में तोड़फोड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, मामले में पॉक्स एक्ट भी कार्रवाई की गई थी, एसीपी ने आरोपी वसीम की गिरफ्तारी भी विधायक के शिकायती पत्र और थाने पर हुए प्रदर्शन के एक दिन पहले की बताई है। एसीपी ने बताया कि रविवार को मुकदमें का दूसरा आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।
क्या था पूरा मामला
रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को देर शाम मोदीनगर में हरमुखपुरी गेट नंबर दो के पास पिता के साथ कार में सवार नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर पिता के साथ मारपीट और कार पर पत्थर मारकर तोड़फोड़ किए जाने का आरोप लगा था। इस संबंध में पीड़ित पिता ने अगले दिन मोदीनगर थाने में तहरीर दे दी थी। थाना पुलिस ने मामले की जांच की और एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने पुलिस जांच का हवाला देते हुए छेड़छाड़ या अश्लील हरकत न होने की बात कही थी। एसीपी ने मीडिया को जारी बाइट में कहा था कि जांच के दौरान पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच सड़क पर बाइक खड़ी होने को लेकर विवाद हुआ था, दोनों पक्षों के बीच पुराने विवाद की जानकारी मिलने की बात भी जांच के हवाले से कही गई थी।