कौशांबी में अचानक धूं-धूं कर जलने लगी स्कूल बस, 16 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

गाजियाबाद में बड़ी घटना : कौशांबी में अचानक धूं-धूं कर जलने लगी स्कूल बस, 16 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

कौशांबी में अचानक धूं-धूं कर जलने लगी स्कूल बस, 16 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

Tricity Today | कौशांबी में जलती स्कूल बस और अब आग बुझाते दमकलकर्मी।

Ghaziabad News : गाजियाबाद में गुरुवार की सुबह बच्चों को लेकर जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। यह घटना कौशांबी में श्री श्री रेजीडेंसी के सामने कौशांबी थाने के पीछे हुई। यह बस दिल्ली के प्रीत विहार इलाके स्थित मदर्स ग्लोबल स्कूल की थी। बच्चे में स्कूल के 16 बच्चे सवार थे, लेकिन आग लगते ही सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। सूचना पाकर मौके पर पह‌ुंचे दो फायर टेंडर्स की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

सुबह करीब साढ़ सात बजे हुई घटना
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि स्कूल बस में आग लगने की घटना सुबह करीब साढ़ सात बजे हुई। सूचना पाकर तत्काल वैशाली फायर स्टेशन से दो गाडियां मौके पर भेजी गईं। फायर टेंडर से पानी फेंककर आग पर काबू पा‌ लिया गया। सीएफ ने बत‌ाया कि मदर्स ग्लोबल स्कूल की एसी बस (UP16-CT-9688) में 16 बच्चे सवार थे। कौशांबी से यह बस बच्चों को लेकर दिल्ली के प्रीत विहार जा रही थी कि श्री श्री रेजीडेंसी के पीछे अचानक बस में आग लग गई। सभी बच्चों को समय रहते बस से निकाल लिया गया, घटना में कोई हताहत नह‌ीं हुआ है।

आग लगने के कारण की होगी जांच
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि स्कूल बस में आग लगने के कारण की जांच की जा रही है, इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी । जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि बस की फिटनेस थी या नहीं। कोई कमी पाए जाने पर बस संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.