Big News From Ghaziabad After Meeting The Police Commissioner Hindu Organizations Announced That They Will Hold A Mahapanchayat At The Collectorate On The 13th
गाजियाबाद से बड़ी खबर : पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद हिंदू संगठनों का ऐलान, 13 को कलेक्ट्रेट पर करेंगे महापंचायत
Tricity Today | पुलिस लाइन में कमिश्नर आफिस के बाहर प्रदर्शन करते हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ता।
Ghaziabad News : डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर के विवादित बयान के बाद मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आज हिंदू संगठनों ने पुलिस लाइन स्थित गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन कर यति नरसिंहानंद को रिहा करने की मांग की। शिवसेना (यूबीटी) के प्रदेश अध्यक्ष महेश आहूजा और भाजपा नेत्री डा. उदिता त्यागी के नेतृत्व में सात सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल की पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र से मुलाकात हुई। प्रदर्शन के बाद हिंदुवादी संगठनों की ओर से महेश आहूजा और उदिता त्यागी ने 13 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान किया है।
किसी को नहीं पता कहा हैं महंत !
मुलाकात के बाद महेश आहूजा और डा. उदिता त्यागी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर से मिलकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की रिहाई की मांग करते हुए उनकी कुशलता और यह जानने का प्रयास किया गया कि उन्हें कहां रखा गया है। उनकी तबियत ठीक नहीं है और शिष्य उनकी खबर न मिलने से चिंतित हैं। इस पर पुलिस कमिश्नर ने जानकारी होने से इंकार कर दिया। साथ ही कमिश्नर ने यह भी कहा कि पुलिस उन्हें तलाश रही है, आपको कोई जानकारी है तो बताईये।
4 अक्टूबर की रात से महंत की जानकारी नहीं
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 4 अक्टूबर की रात डासना मंदिर पर हुए उग्र प्रदर्शन के बाद से महंत यति नरसिंहानंद को कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने उन्हें कहां रखा है, हमें नहीं पता। महाराज को रिहा किया जाए। इसके अलावा मंदिर पर हमला करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने चार दिन से यति नरसिंहानंद को डिटेन किया हुआ है। पुलिस लाइन पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने महाराज जी को रिहा करो के नारे भी लगाए।
यति की जानकारी नहीं मिलने से शिष्य चिंतित
प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल में पुलिस कमिश्नर से मिलकर लौटीं डा. उदिता त्यागी ने कहा कि यति नरसिंहानंद गिरि महाराज तीन दिन से कहां हैं, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं मिल रही है। हम पुलिस से ये जानना चाहते हैं कि महाराज को कहां रखा गया है और उनका स्वास्थ्य कैसा है? लेकिन इस पर हमें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है। प्रदर्शनकारियों ने एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई है।