लोनी रोड इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्टरी में लगी आग, फायर फाइटर्स आग में फंसे एक फैक्टरी कर्मी को रेस्क्यू किया

गाजियाबाद से बड़ी खबर : लोनी रोड इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्टरी में लगी आग, फायर फाइटर्स आग में फंसे एक फैक्टरी कर्मी को रेस्क्यू किया

लोनी रोड इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्टरी में लगी आग, फायर फाइटर्स आग में फंसे एक फैक्टरी कर्मी को रेस्क्यू किया

Tricity Today | बिगकूल होम एप्लाइंसेज कंपनी से उठतीं आग की लपटें।

Ghaziabad News : साहिबाबाद थानाक्षेत्र स्थित बिगकूल होम एप्लाइंसेज कंपनी में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरी फैक्टरी को चपेट में ले लिया। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने आग में फंसे एक फैक्टरी कर्मचारी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है। फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं।

लोनी रोड इंडस्ट्रियल एरिया में हुई घटना
साहिबाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत लोनी रोड इंडस्ट्रियल एरिया के एस-47 स्थित बिगकूल एप्लाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड ‌कंपनी में रोजाना की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था क‌ि अचानक फैक्टरी धुएं के गुबार और आग की लपटों से घिर गई। यह सब कुछ इ‌तनी तेजी से हुआ कि एक शख्स आग में घिर गया। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग में फंसे फैक्टरी कर्मी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

दो बजे चले गए थे फैक्टरी कर्मचारी
फैक्टरी मालिक विजय यादव ने बताया कि दोपहर को दो पूजा करने के बाद सभी कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई थी। सुरक्षा के लिहाज से एक सिर्फ एक कर्मचारी फैक्टरी में मौजूद था। आग लगने सूचना पर वह फैक्ट्री पहुंचे तो पूरी फैक्टरी आग के आगोश में थी। आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है।

नोएडा से भी बुलाने पड़े फायर टेंडर
चीफ फायर आफिसर राहुल पाल ने बताया ‌कि आग की सूचना पर तत्काल मौके के लिए गाडियां रवाना कर दी गईं। आग भीषण होने के कारण साहिबाबाद के अलावा, वैशाली, नोएडा और लोनी फायर स्टेशन से भी फायर टेंडर मौके पर भेजे गए।  देर रात तक दमकल कर्मी की फायर टेंडर की मदद से आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.