Ghaziabad News : हिंदी के प्रख्यात कवि और राम कथा वाचक डा. कुमार विश्वास को उनके मैनेजर प्रवीण पांडेय के फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरी यह कॉल डा. कुमार के मैनेजर के फोन पर शनिवार शाम को उस समय आई जब वह सिंगापुर में श्रीराम कथा कर रहे थे। मैनेजर की ओर से देर रात इंदिरापुरम थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के साथ कॉलर के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई। जांच में पता चला है कि कॉल मुंबई से आई थी और कॉलर उस समय शराब के नशे में थे। जल्द ही कॉलर की गिरफ्तारी की जाएगी।
कॉलर ने नाम नहीं बताया
डा. विश्वास के मैनेजर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी और डा. विश्वास की जान को खतरा है। कॉलर ने न तो अपना नाम बताया और न ही किसी संगठन का नाम लिया। वह सीधे डा. विश्वास का नाम लेकर गाली गलौच पर उतर आया और राम कथा करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मैनेजर ने कहा है कि धमकी प्रकृति को देखते हुए इसे गंभीरता से लेना जरूरी है और इस संबंध में वह हर समय पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि डा. विश्वास इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के वसुंधरा इलाके में रहते हैं।
“जल- थल में राम” कार्यक्रम है सिंगापुर में
मैनेजर का कहना है कि कॉलर ने बहुत ही अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए डा. विश्वास को धमकी दी है। इस धमकी के बाद मेरी और डा. विश्वास की सुरक्षा को लेकर भयंकर खतरा उत्पन्न हो गया है। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा - 351 के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि कवि डा. विश्वास का 13 सितंबर तक सिंगापुर में “जल-थल में राम” कार्यक्रम है।