विशेष न्यायाधीश निपटा रहे थे कोर्ट के काम, सीबीआई इंस्पेक्टर का धमकी भरा  फोन आया और फिर ...

गाजियाबाद से बड़ी खबर : विशेष न्यायाधीश निपटा रहे थे कोर्ट के काम, सीबीआई इंस्पेक्टर का धमकी भरा फोन आया और फिर ...

विशेष न्यायाधीश निपटा रहे थे कोर्ट के काम, सीबीआई इंस्पेक्टर का धमकी भरा  फोन आया और फिर ...

Tricity Today | Police Station Kavinagar

Ghaziabad News : गाजियाबाद में विशेष न्यायाधीश को फोन पर धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कॉलर ने व्हाट्स एप कॉल की और खुद को सीबीआई इस्पेक्टर बताते हुए विशेष न्यायधीश अनिल कुमार को धमकी दी। धमकी उस समय दी गई जब विशेष न्यायाधीश न्यायिक कार्य में व्यस्त थे। यह बात 23 अगस्त की है। विशेष न्यायधीश ने कॉलर का नंबर उपलब्ध कराते हुए कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस-2023) की धारा- 351 (4) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

True Caller पर कॉलर का नाम हाउडी राजपूत दर्ज
कविनगर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में विशेष न्यायाधीश की ओर से बताया गया है कि True Caller कॉलर पर कॉलर का नाम पता करने का प्रयास किया गया तो हाउडी राजपूत प्रदर्शित हो रहा था। पुलिस ने 27 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में विशेष न्यायधीश की ओर से कॉलर के द्वारा धमकी दिए जाने की बात कही है। वादी ने पुलिस से कॉलर के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई  किए जाने की बात कही है और कॉलर का नंबर उपलब्ध कराया है। मामले में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.