Big News Of Cyber Crime From Ghaziabad After Digital Arrest A Woman Was Made To Pay A Cheque Of Rs Thirty Lakhs She Was Threatened Of A Fraud Of Rs Seven Crores
गाजियाबाद से बड़ी खबर : डिजिटल अरेस्ट के बाद महिला से 30 लाख का चेक कटवाया , सात करोड़ का फ्रॉड होने के नाम पर डराया था
Ghaziabad News : इंदिरापुरम की एक सोसायटी में रहने वाली प्रगति वर्मा से साइबर क्रिमिनल्स ने 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। क्रिमिनल्स से प्रगति वर्मा को पहले डिजिटल अरेस्ट कर उनके नाम पर सात करोड़ का फ्रॉड होने के नाम पर धमकाया और फिर मुबई पुलिस ने बनकर “जेल जाने से बचने के लिए जैसा कहते हैं, करते जाओ” की बात कहते हुए न केवल बैंक में एफडी की सारी जानकारी हासिल कर ली बल्कि 30 लाख रुपये की एक एफडी तुड़वा ली और उतनी रकम का चेक भी अपने बताए खाते में लगवा लिया।
सुप्रीम कोर्ट के नाम पर धमकाया
क्रिमिनल्स महिला से कहा कि आपका मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और सुप्रीम कोर्ट से आपकी एफडी की रकम वेरिफाई होनी है। बाद में यह रकम रिफंड हो जाएगी। महिला ने झांसे में आकर उतनी रकम का चेक खाते में लगाने के साथ ही चेक की फोटो भी भेज दी। अपने साथ हुई ठगी का अहसास होने पर महिला ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
व्हाट्सएप कॉल कर डिजिटल अरेस्ट किया
प्रगति वर्मा ने साइबर थाने में दी तहरीर में कहा है कि उनके पति की कोविड से मौत हो गई थी, वह विधवा हैं। 24 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर एक मोबाइल नंबर बताते हुए कहा कि यह आपका नंबर है और इस नंबर से सात करोड़ का फ्रॉड हुआ है।
आपके आधार कार्ड से अलॉट मोबाइन से हुआ है फ्रॉड
उन्होंने बताया नंबर अपनाने से इंकार दिया तो दूसरा कॉलर लााइन पर आकर बोला आधार नंबर से ही यह नंबर अलॉट हुआ है, आप प्रगति वर्मा तो हैं न। आपके नाम पर फ्रॉड हुआ है और आप जेल जाने के तैयार रहिए। यदि जेल जाने से बचना है तो तत्काल इस मोबाइल नंबर को डीएक्टिवेट कराइये। उसके लिए जैसे हम कहेंगे, आपको वैसा करना होगा।
स्क्रीन पर आए शख्स ने खुद को मुंबई पुलिस से बताया
मोबाइल की स्क्रीन पर पुलिस की वर्दी में दिख रहे शख्स ने खुद को मुंबई से बताते हुए कि आपके नाम का वारंट जारी हुआ है। फिर दूसरे नंबर से आई कॉल पर कहा गया कि आपके नाम पर एक बड़े गैंगस्टर ने फ्रॉड किया है। वह बहुत खतरनाक है। जैसा हम कहते हैं, आप वैसा नहीं करेंगे तो गैंगस्टर आपके पूरे परिवार को खत्म कर देगा।
वीडियो कॉल पर अरेस्ट वारंट दिखाया
महिला ने बताया कि वीडियो कॉल पर मेरे नाम का अरेस्ट वारंट दिखाया गया और बैंक खाता सीज करने की डिटेल भी भेजी। आधार कार्ड दिखाने को कहा गया। बैंक खातों की जानकारी मांगी गई। मैनें उन्हें अपने खातों के बारे में बताया। उन्होंने बैंक बेलेंस के बार में पूछा जो मैने 33 हजार रुपये बताया। इस पर उन्होंने एफडी की जानकारी मांगी तो मैने जानकारी न होने की बात कही।
बैंक भेजकर पूरी डिटेल निकलवाई
उन्होंने कहा आप बैंक जाइए और पूरी डिटेल पता करके बताइए। मैनें उन्हें बताया कि चार एफडी हैं। एचडीएफसी बैंक में 30 लाख की एफडी बताने पर उन्होंने कहा ठीक है आप केस हम सुप्रीम कोर्ट भेज रहे हैं। हमें यकीन हो गया है कि आपका पैसा मेहनत का पैसा है और व्हाइट, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से वेरिफिकेशन के लिए यह रकम एक खाते में भेजनी होगी जो बाद में रिफंड हो जाएगी।
वेरिफिकेशन के नाम पर कटवाया 30 का चेक
उन्होंने खाता नंबर भेजते हुए कहा कि इस खाते में चेक लगा दीजिए। महिला ने कहा है कि उन्होंने एफडी तोड़कर बताए गए खाते में 30 लाख का चेक लगा दिया और चेक की फोटो भी उन्हें भेज दी और फिर अपने घर आ गई। प्रगति को बाद में अपने साथ हुई ठगी का पता लगा तो 25 अगस्त को उन्होंने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।