Ghaziabad News : पैसे के आगे रिश्ते भी बेमायने हो रहे हैं। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में ममेरे भाई ने ही मोटे मुनाफे का लालच देकर 90 लाख रुपए हड़प लिए और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह रकम 11 साल पूर्व प्रोपर्टी में निवेश कराने के नाम पर ली गई थी। आरोपी ने 31 प्रतिशत का मोटा लाभ दिलाने का लालच दिया था। मुनाफा तो दूर आरोपी ने पूरा पैसा ही हड़प लिया। पीड़ित नोएडा के सलारपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने टीला मोड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साझेदारी में खरीदी जमीन चुपचाप बेच दी
नोएडा के सलारपुर गांव में रहने वाले बिजेंद्र सिंह प्रोपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनके ममेरे भाई बृह्मप्रकाश ने 2013 में साझेदारी में प्रोपर्टी खरीदने और 31 प्रतिशत का लाभ दिलाने का लालच देकर 90 लाख रुपये लिए थे। इस रकम से 30 बीघा जमीन खरीदने की बात हुई थी। बिजेंद्र ने टीला मोड़ थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप गया है कि उनके ममेरे भाई ने कब जमीन बेचकर रकम चट कर दी, उन्हें पता ही नहीं चला। बाद में उन्होंने पैसा मांगा तो आरोपी टाल मटोल करता था। काफी समय गुजर जाने के बाद बिजेंद्र ने फिर रकम लौटाने के लिए तकादा किया तो उसने गाली गलौज करते हुए जान से जान से मारने की धमकी दी।
मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही पुलिस
पीड़ित बिजेंद्र ने टीला मोड़ थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बृह्मप्रकाश द्वारा साझे में खरीदी गई 30 बीघा जमीन चुपचाप बेच दी और पूरी रकम हजम कर गया। जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो रकम लौटाने के लिए बृह्मप्रकाश से तकादा किया। टाल मटोल करते हुए उसने कुछ समय और गुजार दिया। उसके बाद गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि बिजेंद्र की शिकायत पर टीला मोड़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।