वीडियो वायरल होने पर एक्शन में गाजियाबाद पुलिस, तीन गिरफ्तार, ये निकली वजह

सोसायटी गेट पर मारपीट का मामला : वीडियो वायरल होने पर एक्शन में गाजियाबाद पुलिस, तीन गिरफ्तार, ये निकली वजह

वीडियो वायरल होने पर एक्शन में गाजियाबाद पुलिस, तीन गिरफ्तार, ये निकली वजह

Tricity Today | क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस की हिरासत में मारपीट के आरोप गार्ड्स।

Ghaziabad News : कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सोसायटी के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स कुछ लोगों के साथ लाडी डंडों से मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो में एक महिला भी गार्ड्स के साथ भिड़ती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी तो मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में सुशांत एक्वापोलिस सोसायटी का निकला। पता चला कि फ्लैट खाली करके जा रहे एक परिवार के द्वारा मेंटीनेंस चार्ज न दिए जाने के कारण यह विवाद हुआ था।

पीड़ित ने मेंटीनेंस इंचार्ज को नामजद किया
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि पीड़ित प्रदीप गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद तीन सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित के द्वारा सोसायटी के मेंटीनेंस इंचार्ज रोशन झा पर सात-आठ साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

ये तीन सिक्योरिटी गार्ड्स हुए गिरफ्तार
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि मामले में पुलिस ने शनिवार को सिक्योरिटी गार्ड्स शिवपाल सिंह पुत्र विजय सिंह, सर्वेन्द्रपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह और सुनील कुमार पुत्र कृष्ण को सोसायटी के गेट से गिरफ्तार कर लिया है। सोसायटी के गेट पर मारपीट की यह वारदात शुक्रवार देर रात हुई है थी।

मेंटीनेंस शुल्क ने दिए जाने पर की मारपीट
सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि प्रदीप गुप्ता सोसायटी से फ्लैट छोड़कर जा रहे थे। उन्होंने मेंटीनेंस इंचार्ज रोशन झा के क‌हने के बावजूद मेंटीनेंस शुल्क नहीं दिया था और रोशन झा के साथ दुर्व्यवहार भी किया था। हमने ने उन्हें गेट पर रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और दुर्व्यवहार पर उतारू हो गए तो हमने मिलकर प्रदीप गुप्ता की पिटाई कर दी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.