Celebration In Ghaziabad Jail Minister Said Happy Diwali To The Prisioners Through Radio Parwaaz Dara Singh Also Conveyed The Message Of Cm Yogi Adityanath
गाजियाबाद जेल में जश्न : रेडियो परवाज से जेल मंत्री ने बंदियों को बोला 'हैप्पी दिवाली' सीएम योगी का संदेश भी दे गए दारा सिंह
Tricity Today | रेडियो परवाज से बंदियों को संबोधित करते जेल मंत्री दारा सिंह चौहान।
Ghaziabad News : डासना जेल में बंदियों ने दिवाली का जश्न मनाया। जेल मंत्री दारा सिंह चौहान और डीजी जेल पीवी रामशास्त्री की मौजूदगी ने इस मौके को और खास बना दिया। इस मौके पर आयोजित तमाम कार्यक्रमों के साक्षी बनने के अलावा जेल मंत्री ने रेडियो “परवाज”से भी बंदियों को संबोधित किया। जेल मंत्री ने बंदियों को :हैप्पी दिवाली" बोलने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश देते हुए कहा कि योगी जी ने जेलों में दीवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया था। इस मौके पर दारा सिंह ने बंदियों के बच्चों को उपहार देकर दुलारा भी।
जेल मंत्री ने आर्ट गैलरी की खूब तारीफ की
दिवाली के मौके पर डासना जेल को बंदियों ने अपने हाथों से बनाए दिये और मोमबत्तियों से जगमग किया था। जेल मंत्री ने बंदियों के प्रयास की काफी सराहना की, उन्होंने जेल की आर्ट गैलरी भी देखी।बंदियों द्वारा तैयार किए गए आर्ट एंड क्राफ्ट देखकर जेल मंत्री ने काफी तारीफ की। जेल मंत्री ने कहा कि बंदियों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स बहुत ही आकर्षक और प्रेरणा देने वाली हैं। इस बीच डीजी जेल पीवी रामशास्त्री ने भी जेल बंदियों का काम देखकर कहा - कीप इट अप। उन्होंने जेल मंत्री के साथ बंदियों को मिल रही सुविधाओं का भी जायजा लिया।
रामलीला मंचन देख भावविभोर हुए दारा सिंह
जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने जेल परिसर में किया गया रामलीला मंचन भी देखा। मंचन के दौरान सभी किरदार बंदियों ने बड़े अच्छे से निभाए। रामलीला देख जेल मंत्री काफी भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि जेल बंदियों में अदभुत कला है। रामलीला के सभी किरदारों को उन्होंने जीवंत कर दिया। इस मौके जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने अच्छे काम करने वाले जेल बंदियों के बारे में भी बताया।
चौपाल पर बैठकर सुलझाते हैं समस्याएं
डासना में एक खास व्यवस्था की गई है। जेल में आपसी समस्याओं के निस्तारण के लिए चौपाल लगती है और कई बार मुश्किल समस्याओं को समाधान भी बड़ी आसानी से निकल आता है। जेल मंत्री ने चौपाल की व्यवस्था को अधिकारियों से समझा और अच्छी पहल बताते हुए इसकी सराहना भी की। दिवाली के लिए बंदियों ने अपनी बैरकों को सजाया था। बंदियों के बीच प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के लिए स्वस्थ-सुंदर बैरक प्रतियोगिता भी कराई गई। सबसे सुंदर बैरक के लिए मंत्री ने बंदियों को पुरस्कार भी प्रदान किया।
हर जेल का एक खास उत्पाद बाजार जाएगा
जेल बंदियों में प्रोडक्टिविटी की भावना जगाने के लिए जेल में तमाम उत्पाद बनाए जा रहे हैं। जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि हर जेल के एक खास उत्पाद को बाजार में उतारे जाने की भी तैयारी है। डीजी जेल पीवी रामशास्त्री ने बताया कि वन जेल वन प्रोडेक्ट (ओजीओपी) योजना को लेकर आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हर जेल में एक उत्पाद को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
बहनों के लिए अच्छी खबर
रविवार को भाई दूज का त्यौहार है। उस दिन बहनें जेल में बंद अपने भाईयों से खुली मिलाई कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें पर्ची बनवाने की भी जरूरत नहीं होगी। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बहनों की मिलाई कराई जाएगी। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि भाई दूज पर बहनों को मिलाई के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। बहनें खुले में बैठकर आराम से अपने भाईयों का टीका कर सकेंगी।
2019 में हुआ था जेल में रेडियो का शुभारंभ
डासना जेल का अपना रेडियो है। इसका नाम रखा गया है रेडियो परवाज। 2019 में शुरू गए रेडियोके जरिए जहां जेल प्रशासन की ओर से बंदियों को समय- समय पर संदेश दिए जाते हैं वहीं जेल बंदी रेडियों के जरिए मनोरंजन भी करते हैं। जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने रेडियो परवाज के जरिए जेल बंदियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। रेडियो जॉकी का एक साउंडप्रूफ स्टूडियो तैयार किया गया है। जेल के कोने-कोने में इसकी आवाज सुनाई देती है। रेडियो परवाज पर उन बंदियों को अवसर दिया जाता है, जो गाना गाने या कहानी, कविता सुनाने के शौकीन हैं।