फायर फाइटर्स की मुस्तैदी से तत्काल आग काबू, इंदिरापुरम में पांच लोग रेस्क्यू किए, करोड़ों की संपत्ति बचाई

सीएफओ गाजियाबाद बोले : फायर फाइटर्स की मुस्तैदी से तत्काल आग काबू, इंदिरापुरम में पांच लोग रेस्क्यू किए, करोड़ों की संपत्ति बचाई

फायर फाइटर्स की मुस्तैदी से तत्काल आग काबू, इंदिरापुरम में पांच लोग रेस्क्यू किए, करोड़ों की संपत्ति बचाई

Tricity Today | मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल

Ghaziabad News : जब हम लोग दिवाली का त्यौहार मना रहे थे, तब फायर फाइटर्स अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को जान बचाने में जुटे थे। इंदिरापुरम में आग लगने की सूचना पर फायर फाइटर मौके पर पहुंचे तो पता चला कि फुटवियर शॉप में लगी आग दुक‌ान के ऊपर वाले फ्लैट में पहुंच चुकी है। फ्लैट में पांच लोग है। फायर फाइटर्स ने जान पर खेलते हुए फ्लैट में फंसे लोगों का बाहर निकाला। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि यह एक बानगी भर है। जिले में पांच दर्जन से अधिक घटनाएं हुई हैं, लेकिन फायर फाइटर्स की मुस्तैदी के चलते कोई कैजुअल्टी नहीं हुई।

14 स्थानों पर तैनात किए गए थे फायर टेंडर
सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि दीपावली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने और अग्नि से सुरक्षा हेतु अग्निशमन विभाग ने सभी फायर स्टेशन, फायर स्टेशन कोतवाली, साहिबाबाद, वैशाली, मोदीनगर, लोनी,पर उपलब्ध सभी संसाधनों एवं कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखते हुए 14 अन्य स्थानों पर फायर टेंडर तैनात किए थे। अटल चौक वसुंधरा, काला पत्थर इंदिरापुरम, थाना खोड़ा फरुखनगर, शनि चौक लाजपत नगर, विजय नगर, क्रॉसिंग रिपब्लिक, पुराना बस अड्डा ,राजनगर एक्सटेंशन, चौपला घंटाघर, राज चौपला मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी, तिराहा और डीएलएफ कालोनी पर फायर टेंडर तैनात रहे और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्य को अंजाम दिया।

वैशाली क्षेत्र में सबसे ज्यादा 21 अग्निकांड
सीएफओ ने बताया कि जनपद के फायर स्टेशनों पर कुल 60 अग्निकांडो की सूचनाओं प्राप्त हुई। जिसमें वैशाली क्षेत्र में 21 अग्निकांड, कोतवाली क्षेत्र में 17, मोदीनगर क्षेत्र में एक, लोनी क्षेत्र में सात और साहिबाबाद क्षेत्र में 14, अग्निकांडों की सूचना प्राप्त हुई। दमकल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तात्कालिक रूप से पहुंचकर उनको नियंत्रित किया गया एवं घटनास्थल पर अग्निकांड से प्रभावित व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित बचाते हुए करोड़ों रुपए की संपत्ति को सुरक्षित बचाया गया। जनपद में कोई जीव हानि नहीं हुई।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.