Congratulatiopns To Ghaziabad Mla After Bumper Victory Sanjeev Sharma Was Welcomed At Dudheshwarnath Temple Pradeep Chaudhary Said Vision Og Yogi Is Victorious
गाजियाबाद विधायक को बधाई : बंपर जीत के बाद दूधेश्वरनाथ मंदिर में संजीव शर्मा का स्वागत, प्रदीप चौधरी बोले- योगी के विजन की विजय
Tricity Today | नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा को शुभकामनाएं देते प्रदीप चौधरी व अन्य।
Ghaziabad News : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा को गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में जबरदस्त जीत मिलने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का बधाई देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार को महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने उनके घर पहुंचकर नवनिर्वाचित विधायक को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और पार्टी की नीतियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 2027 के विजन की विजय है, एक बड़ी कामयाबी है।
विकास की नई ऊंचाईयों को छुएगा गाजियाबाद
मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने इस मौके पर उम्मीद जताई कि विधायक संजीव शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस दौरान संजीव शर्मा ने भी प्रदीप चौधरी और अन्य कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत टीम वर्क और जनता के भरपूर समर्थन का परिणाम है। दोनों नेताओं के बीच चर्चा के दौरान क्षेत्र की विकास योजनाओं और प्राथमिकताओं पर भी मंथन हुआ। इस मुलाकात की तस्वीरें क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जो पार्टी की एकजुटता और सामूहिक प्रयासों को दर्शाती हैं।
दूधेश्वरनाथ मंदिर में हुआ भव्य स्वागत
बधाई देने वालों में हजारों लोगों के बीच दूधेश्वरनाथ बाबा का आशीर्वाद लेकर पूरे मंत्रोंचार के साथ वहां पहुंचे पुजारियों ने संजीव शर्मा को पुष्प माला पहना कर बधाई एवं आशीर्वाद दिया। संजीव शर्मा ने सिर झुकाकर सभी का अभिवादन किया।बधाई देने वालों में पुजारी मंडल, पंडित अशोक भारतीय, पार्षद पप्पू नागर,राजेश वर्मा मंसाराम ठेकेदार ,वेद प्रकाश ठेकेदार, आशु शर्मा आदि उपस्थित रहे।