डेटिंग एप पर दोस्ती, सेक्स चैट, शादी का झांसा और फिर 22 लाख ...

गाजियाबाद में इमोशनल लूट : डेटिंग एप पर दोस्ती, सेक्स चैट, शादी का झांसा और फिर 22 लाख ...

डेटिंग एप पर दोस्ती, सेक्स चैट, शादी का झांसा और फिर 22 लाख ...

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : ऑनलाइन दोस्ती के बाद बढाई गई प्यार की पींग एक युवती को भारी पड़ गई। खुद को एनएसए में डेटा एनासिस्ट बताकर युवती ने प्यार के जाल में फंसाकर ठग लिया। दरअसल डेटिंग एप पर एक युवक से दोस्ती के बाद सेक्स चैटिंग और फिर शादी के वादों में उलझी युवती से कई बार बहाने करके 22 लाख, 33 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। शक होने पर युवती दिल्ली में बताए पते पर पहुंची तो पता फर्जी निकला। उसके बाद युवती को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। युवती ने मामले में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एडीसीपी सच्चिदानंद का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिहानीगेट थानाक्षेत्र की है पीड़िता
जानकारी के मुताबिक सिहानी गेट थानाक्षेत्र निवासी एक युवती की डेटिंग एप पर आकाश अग्रवाल से दोस्ती हो गई थी। पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि पांच जुलाई को युवती को एप के जरिए बातचीत शुरू हुई थी। आकाश अग्रवाल ने खुुद सरकारी कर्मचारी बताया था। उसने कहा था कि एनएसए में डेटा एनालिस्ट के पद पर है और मूलरूप से राजस्थान के कोटा का रहने वाला है। उसने यह भी बताया था कि फिलहाल वह दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में रहता है। इतना ही नहीं युवक ने उसके पिता सेना में हैं और वर्तमान में लद्दाख में पोस्टेड हैं।

बताया प्रमोशन के सिलसिले में फ्रीज रहेगा बैंक खाता
युवक ने बातचीत के दौरान बताया कि जल्दी ही उसकी तरक्की होने वाली है। प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही है और इसी सिलसिले में 10 जुलाई से तीन अगस्त तक उसका बैंक खाता फ्रीज रहेगा। बीच- बीच बातचीत होती रही। इस बीच वह सेक्स चैट करने लगा जिस पर युवती ने नाराजगी जाहिर की लेकिन फिर दोनो के रिश्ते सामान्य हो गए। उसके बाद युवक ने शादी के ख्वाब दिखाने शुरू कर दिए। इसी बीच वह बैंक खाता फ्रीज होने के बहाने बीच- बीच में नगदी लेता रहता था, युवती से वह कई बार मदद के नाम पर रुपये ले चुका था।

मां की मौत की खबर देकर भी रुपये ऐंठे
एक दिन युवक ने युवती से कहा कि उसकी मां की मौत हो गई है। उसे मां के अंतिम संस्कार के लिए 11 हजार रुपये की जरूरत है। इसके बाद उसने खुद बीमार पड़ने के नाम पर, पिता को हार्ट अटैक आने के नाम , पिता को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने के नाम पर कई बार में 22 लाख, 33 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता मिलने क‌ी बात करती तो वह किसी बहाने से उसे टाल देता था। युवती को शक होने लगा। इसके बाद वह अपने फ्रेंड्स के साथ दिल्ली के सफदरजंग एंकलेव में बताए पते पहुंच गई, जहां पते के फर्जी होने की जानकारी हुई। युवती ने ठगी का एहसास होने पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.