Tricity Today | पुलिस मुठभेड़ में घायल हत्यारोपी अनिल उर्फ लंबू और नईम।
Ghaziabad News : नगर कोतवाली क्षेत्र में लाल सिंह नाम के युवक की हत्या कर बदमाशों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। यह घटना 15/16 अक्टूबर की रात की है। ट्रेन के नीचे आने से शव क्षत- विक्षत हो गया था और तीन दिन तक पहचान न होने के बाद पुलिस ने अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया था। शनिवार को परमात्मा नाम के शख्स ने फोटो के आधार पर मृतक की पहचान अपने बेटे लाल सिंह के रूप में करते हुए उसकी हत्या की आशंका जाहिर की थी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेरे बदमाश
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया परमात्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की हत्या में बांछित अभियुक्त चिपियाना की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर दो पुलिस पार्टी गिरफ्तारी के लिए रवाना की गईं। एक टीम ने बाइक सवार बदमाशों को आगे से घेरा तो उन्होंने वापस मुड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पीछे की ओर लगी टीम को देखकर उनमें से एक ने तमंचे से गोली चला दी।
पुलिस की गोली से घायल हुआ लंबू
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों के द्वारा गोली चलाए जाने पर पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस की गोली अनिल उर्फ लंबू के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने लंबू के साथी नईम को भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने लालसिंह की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की बात कबूल की है। शव सिविल चौकी क्षेत्र में रेल ट्रैक से मिला था।
चोरी की बाइक से करते थे तश्करी
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस मिले हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से मिली बाइक इंदिरापुरम थानाक्षेत्र से चोरी की गई थी। नईम ने बताया कि चोरी की बाइक से दोनों मादक पदार्थों की तश्करी करते थे। एसीपी के मुताबिक दोनों शातिर किस्म के तश्कर है और काफी समय से मादक पदार्थों की तश्करी में लिप्त थे।