Tricity Today | मुठभेड़ के बाद पुलिस के कब्जे में घायल शान मोहम्मद और फैजल।
Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट के अंकुर विहार थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गोली मारकर लूटी गई रॉयल इनफील्ड हंटर बाइक बरामद कर ली है। लुटेरे का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके खिलाफ गाजियाबाद के अलावा दिल्ली में लूट के मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को मामले में तीसरे लुटेरे की तलाश है। बता दें कि रॉयल इनफील्ड बाइक 10 नवंबर को अंकुर विहार थानाक्षेत्र से ही लूटी गई थी। पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ की पूरी कहानी जानने के लिए इस खबर को पूरी पढ़ें।
खन्ना नगर अंडरपास पर हुई मुठभेड़
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि गुरुवार देर रात अंकुर विहार थाना पुलिस खन्ना नगर अंडरपास पर चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक रॉयल इनफील्ड अंडर बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और बाइक चला रहे युवक ने तेजी से चौकी पुस्ता की ओर बाइक भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली पीछे बैठे युवक के पैर में जा लगी। उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को कब्जे में ले लिया।
शातिर लुटेरा है मुठभेड़ में घायल अमन
एसीपी भास्कर वर्मा के मुताबिक पुलिस की गोली से घायल युवक ने पूछताछ में अपना नाम शान मोहम्मद उर्फ अमन पुत्र आस मोहम्मद बताया है। अमन ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में पावी सादकपुर का रहने वाला शातिर लुटेरा है। उसके खिलाफ दिल्ली में लूट के मुकदमें दर्ज हैं। उसके साथ बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम फैजल उर्फ रेहान पुत्र जमालुद्दीन बताया है। दोनों एक ही गांव के हैं। अमन के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा और लूटी गई रॉयल इनफील्ड हंटर बाकइ बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक दोनों ने एक अन्य के साथ मिलकर 10 नवंबर को अंकुर विहार थानाक्षेत्र से बरामद बाइक (DL5S-DB9970) लूटी थी।