डासना देवी मंदिर में बिना आधार कार्ड के प्रवेश बंद, 60 सीसीटीवी कैमरे से हो थी निगरानी, जानिए क्यों

गाजियाबाद :  डासना देवी मंदिर में बिना आधार कार्ड के प्रवेश बंद, 60 सीसीटीवी कैमरे से हो थी निगरानी, जानिए क्यों

डासना देवी मंदिर में बिना आधार कार्ड के प्रवेश बंद, 60 सीसीटीवी कैमरे से हो थी निगरानी, जानिए क्यों

Google Image | डासना देवी मंदिर में बिना आधार कार्ड के श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद

गाजियाबाद : गाजियाबाद में स्थित डासना देवी मंदिर में बिना आधार कार्ड के श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया है। नवरात्रि में भी मंदिर के भीतर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है। दरअसल, करीब 2 महीना पहले इस मंदिर में एक साधु पर हमला किया गया था। उसके बाद से ही इस मंदिर पर दो दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी निगरानी रखें हुए है। मंदिर की सुरक्षा को लेकर महंत ने नए 60 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। यह कैमरे मंदिर के अंदर और बाहर चारों ओर निगरानी रखे हुए हैं। 
  
एसएसपी से मिले मंदिर के महंत
मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद का कहना है कि हम तलाशी के विरोध में नहीं हैं लेकिन मंदिर में दर्शन करने दूर-दराज गांव से लोग आते हैं। इस नए नियम से लोगों को परेशानी होगी। यति नरसिंहानंद ने बताया कि सोमवार को उन्होंने एसएसपी से मुलाकात करके अतिथि साधु के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है। 

क्या है मामला 
बीते 10 अगस्त 2021 की देर रात को मसूरी थाना इलाके के डासना देवी मंदिर में बिहार के रहने वाले साधु स्वामी नरेशानंद पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। रात के समय स्वामी नरेशानंद मंदिर में सो रहे थे। मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में आकर स्वामी नरेशानंद पर जानलेवा हमला कर दिया। स्वामी नरेशानंद पर कई बार चाकुओं से हमला किया गया था।

बिहार से आए थे स्वामी नरेशानंद
स्वामी नरेशानंद का कहना है कि बदमाश उन्हीं पर हमला करने आए थे। बिहार के समस्तीपुर निवासी स्वामी नरेश आनंद सरस्वती (58) बीते 7 अगस्त को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदिर आए थे। तभी से वो यहां रुके हुए थे। मंगलवार तड़के चार बजे अज्ञात हमलावर दीवार कूदकर मंदिर में घुसे और उनपर हमला कर दिया था।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.