ट्विटर अकाउंट पर FIR, लव जिहाद से जुड़ा मामला

गाजियाबाद में एक मामला ऐसा भी : ट्विटर अकाउंट पर FIR, लव जिहाद से जुड़ा मामला

 ट्विटर अकाउंट पर FIR, लव जिहाद से जुड़ा मामला

Tricity Today | Symbolic images

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने बीते साल प्रेम संबंध में हुए एक महिला के हत्याकांड में अब भ्रामक ट्वीट करने पर एक ट्विटर हैंडल पर एफआईआर दर्ज की है। खास बात है कि ये ट्विटर हैंडल यूट्यूबर मनीष कश्यप के पैरोडी से बना है, जो तमिलनाडु के बारे में झूठी खबरें फैलाने के आरोप में जेल में बंद है। गाजियाबाद पुलिस ट्विटर से ये पता करने में जुटी है कि इस अकाउंट को कौन चला रहा है।

क्या है पूरा मामला 
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा 17 सितंबर 2022 को थाना नंदग्राम क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज है। चार्जशीट भी कोर्ट में जा चुकी है। इस घटना को ट्विटर हैंडल से तोड़ मरोड़कर सोशल मीडिया में पेश किया गया है, जो कुछ ही समय में काफी वायरल हो गई। इससे सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने तुरंत इसे संज्ञान में लेते हुए ट्विटर अकाउंट पर थाना नंदग्राम पर एक मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। नंदग्राम थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरी में 17 सितंबर 2022 रात सुमन उर्फ आशा की सोते समय कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। 

गिरफ्तार प्रेमी ने किया खुलासा 
इस वारदात में उसका प्रेमी नदीम गिरफ्तार हुआ था। नदीम के अनुसार, वारदात से एक साल पहले उसकी सुमन से मुलाकात हुई थी। सुमन अपने पति और बच्चों से अलग रहती थी। नदीम का कहना है कि वो सुमन पर काफी पैसा खर्च करता था। इसके बावजूद सुमन कई और युवकों से फोन पर बात करती थी, ऐसा उसको शक था। कई बार समझाने पर भी वो नहीं मानी, जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस घटना के विपरीत मनीष कश्यप के पैरोडी नामक ट्विटर अकाउंट से किए ट्वीट में बताया गया है कि प्रेमी नदीम ने लोहे की रॉड नीचे से डालकर मुंह में निकाल दी। गाजियाबाद की बेहद तेज तर्रार सुमन उर्फ आशा रोजाना नदीम के पास जूस पीने जाती थी। जूस पीते पीते कब नदीम से मुहब्बत हुई, पता नहीं चला। नदीम ने धर्म परिवर्तन को बोला तो आशा ने मना कर दिया। 

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर अकाउंट पर की एफआईआर 
गाजियाबाद पुलिस ने एक साल पहले जो खुलासा किया, उसके फैक्ट इस ट्वीट से एकदम भिन्न थे। ट्वीट में जो बातें कही गईं, वे कहीं भी पुलिस के आधिकारिक खुलासे से मेल नहीं खाती थीं। इसलिए पुलिस ने उस ट्विटर अकाउंट पर एफ आईआर की है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.