कुल 19 पर्चे भरे गए, 28 को जांच और 30 तक होगी नाम वापसी

गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : कुल 19 पर्चे भरे गए, 28 को जांच और 30 तक होगी नाम वापसी

कुल 19 पर्चे भरे गए, 28 को जांच और 30 तक होगी नाम वापसी

Tricity Today | गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए अंतिम नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी।

Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव हेतु कुल 30 नामांकन फार्म खरीदे गए, हालांकि उनमें से केवल 19 ने ही नामांकन फार्म भरकर दाखिल कराए गए हैं। आज नामांकन के आखिरी दिन कुल 12 लोगों ने नामांकन फार्म जमा कराए हैं। अंतिम दिन नामांकन दाखिल कराने वालों भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा और सपा प्रत्याशी सिंहराज के अलावा कुलभूषण त्यागी (निर्दलीय), पवन (सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी), विनय कुमार शर्मा (निर्दलीय), मिथुन जायसवाल (निर्दलीय), पूनम (हिन्दुस्थान निर्माण दल), रवि कुमार (एआईएमआईएम), गयादीन अहिरवाल (राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी), सोम प्रताप गहलोत (अखिल भारतीय आर्य सभा), वीरेन्द्र कुमार (पब्लिक पॉलीटीकल पार्टी) एवं सत्यम शर्मा (निर्दलीय) द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।

भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने कराया नामांकन
आज नामांकन के अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा प्रत्याशी के साथ सांसद अतुल गर्ग, प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, बृजेश सिंह और कपिलदेव अग्रवाल के अलावा केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी और मेयर सुनीता दयाल भी पहुंची थीं। नामांकन दाखिल करने के बाद संजीव शर्मा ने कहा कि उन्हे लोगों को भारी समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में नौ की नौ सीटें निश्चित ही भाजपा जीतेगी।

सपा प्रत्याशी के नामांकन पर मौजूद रहे कांग्रेसी
इंडिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए गए सिंहराज भी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी समेत अन्य कांग्रेसी भी नजर आए। कांग्रेसियों का कहना था कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को पूरे जोर शोर से चुनाव लड़ाएंगे और जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बहुत ही कर्मठ और लगनशील हैं। उन्हें सभी वर्गों से समर्थन मिल रहा है।

पिंकी चौधरी की पत्नी एक मात्र महिला उम्मीदवार
हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंकी चौधरी की पत्नी ने भी नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल कर दिया। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में पूनम अकेली महिला उम्मीदार हैं। उनके पति पिंकी चौधरी झुग्गियों में रह रहे लोगों को बांग्लादेशी बताकर मारपीट करने के मामले ढाई माह से जेल में बंद हैं। पूनम ने हिन्दुस्थान निर्माण दल से नामांकन कराया है। पूनम ने कहा कि उनके पति सच और हिंदुत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में परेशानियां तो आएंगी लेकिन हमारा परिवार ऐसी परेशानियों से हारने वाला नहीं है।

30 के बाद साफ होगी तस्वीर
गाजियाबाद विधानसभा उप- चुनाव के लिए कुल 19 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख थी। अब 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। यानि 30 अक्टूबर के बाद ही चुनाव की असली तस्वीर साफ हो पाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.