Tricity Today | नेहरू नगर स्थित भाजपा कार्यालय में रोड शो की तैयारियों की समीक्षा बैठक।
Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। आज से भाजपा के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की शुरूआत डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की जनसभा से हो रही है। बृजेश पाठक की जनसभा आज शाम छह बजे अकबरपुर बहरामपुर में होगी। 16 नवंबर की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाइनपार में रोड शो करेंगे। सीएम के रोड की तैयारियों की लेकर चुनाव प्रभारी हरिओम शर्मा और चुनाव संयोजक आशु वर्मा ने नेहरूनगर नगर स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक ली।
1200 मीटर लंबा होगा सीएम का रोड शो
बैठक के दौरान चुनाव प्रभारी और चुनाव संयोजक ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मिलकर तैयारियों की समीक्षा की और साथ ही सभी की जिम्मेदारी भी तय की। मुख्यमंत्री का रोड शो 1200 मीटर लंबा होगा। इतने से रोड शो के दौरान 100 से अधिक स्थानों पर स्वागत के लिए विशेष टीमों को जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्वों और आयोजन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।
ये लोग रहे बैठक में शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो को सफल बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक में भाजपा के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष बॉबी त्यागी, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, चुनाव सह संयोजक सुनील यादव और आशुतोष शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।