Ghaziabad Assembly By Election Sanjeev Sharma Will File Nomination From Bjp Tomorrow Announced From City Office After Worshiping At Dudheshwar Nath Temple
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : भाजपा से संजीव शर्मा कल करेंगे नामांकन, दूधेश्वर नाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
Tricity Today | भाजपा के नेहरु नगर कार्यालय में सांसद अतुल गर्ग के साथ भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा
Ghaziabad News : भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित किए संजीव शर्मा शुक्रवार को सुबह 10 बजे नवयुग मार्केट में चुनाव कार्यालय पर हवन करेंगे और उसके बाद नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट जाएंगे। महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि नेहरु नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं विधानसभा प्रवासी प्रभारी कुंवर बृजेश सिंह तथा क्षेत्रीय महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी हरिओम शर्मा से चर्चा के बाद संजीव शर्मा ने इस बात की जानकारी दी।
चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे
महानगर अध्यक्ष और भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी चुनाव कार्यालय पर हवन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने एक कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। नेहरु नगर कार्यालय पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और संजीव शर्मा समर्थक पहुंचे थे, हालांकि इस दौरान टिकट के दावेदारों में से एक भी चेहरा नजर नहीं आया।
महंत नारायण गिरी से लिया आशीर्वाद
प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद संजीव शर्मा ने सबसे पहले दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और महंत नारायण गिरी से आशीर्वाद लिया। पार्टी कार्यालय में अपने प्राथमिकताओं पर बात करते हुए उन्होंने दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर विकसित कराने और लाइनपार क्षेत्र में विकास कार्यों पर जोर देने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटें सपा को छोड़ देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले मैदान छोड़ गई।