Tricity Today | मतदान के बाद ईवीएम लेकर गोविंदपुरम मंडी पहुंचते निर्वाचन कर्मी, सांसद अतुल गर्ग, स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम जमा करते निर्वाचनकर्मी।
Ghaziabad News : गाजियाबाद विधानसभा चुनाव के लिए हुआ मतदान बहुत ही निराश करने वाला रहा। शाम पांच बजे तक इस सीट पर मात्र 33.30 मतदाताओं ने वोट डालकर 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी। ऐसी स्थिति में मतदान अप्रत्याशित हो सकते हैं, हालांकि सभी प्रत्याशी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। बता दें कि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर कुल 51.60 मतदाताओं ने वोट डाले थे। उस समय भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 1,50,205 मत पाकर विजयी घोषित किए गए थे। 44,668 मत पाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विशाल वर्मा दूसरे स्थान पर रहे थे। बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी 2022 के विधानसभा चुनाव में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे थे।
सांसद अतुल गर्ग बोले
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में कम मतदान पर सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि रविवार को मतदान हुआ होता तो यह स्थिति ना रही होती। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की थी कि मतदान रविवार को हो। छुट्टी के दिन मतदान ना होने का सबसे ज्यादा असर गाजियाबाद में ही पड़ता है। गाजियाबाद के तमाम मतदाता काम करने नोएडा और दिल्ली में जाते हैं, वहां छुट्टी न होने के कारण ऐसे मतदाता मतदान से वंचित रह जाते हैं। हालांकि उन्होंने यह दावा भी किया कि चुनाव में जीत तो भाजपा की ही होगी, बस जीत के मतों का अंतर कम हो जाएगा।
कुंदरकी टॉप पर, गाजियाबाद फिसड्डी
उपचुनाव के लिए हुए मतदान में कुंदरकी (मुरादाबाद) ने बाजी अपने नाम कर ली। यहां सबसे अधिक 57.32 फीसदी मतदान हुआ, जबकि गाजियाबाद इस मामले में सबसे फिसड्डी रहा। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान 57.02 प्रतिशत दर्ज किया गया। गाजियाबाद में केवल 33.30 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले। गाजियाबाद में एक भी मतदान केंद्र पर लाइन नजर नहीं आई। छोटा कैला में बूथ नंबर 310 पर सुबह करीब 10 बजे ईवीएम खराब होने पर जरूरी 10 - 12 मतदाता कतार में खड़े दिखे।
कई मतदान केंद्रों पर नहीं मिली व्हीलचेयर
मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर नहीं मिलने से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता परेशान हुए। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी 119 मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था होने की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग पर सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी थी। लेकिन विजयनगर में चिल्ड्रन एकेडमी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, छोटा कैला और सुंदरपुरी में सुबह 11 बजे तक व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं थीं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन बताया कि सभी केंद्रों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कुछ केंद्रों पर व्हीलचेयर देर से पहुंचने की शिकायत मिली है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
स्ट्रॉंग रूम में रखी गईं ईवीएम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन रण विजय सिंह ने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीन गाविंदपुरम मंडी में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम में रखी गई हैं। स्ट्रॉंग रूम की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। गोविंदपुरम मंडी में ही 23 नवंबर को मतगणना होगी।