वीडियो जारी कर योगी से कहा-नजरबंदी से मुक्ति दिलाओ और कोर्ट में पक्ष रखने का मौका दो!

गाजियाबाद के यति नरसिंहानंद की गुहार : वीडियो जारी कर योगी से कहा-नजरबंदी से मुक्ति दिलाओ और कोर्ट में पक्ष रखने का मौका दो!

वीडियो जारी कर योगी से कहा-नजरबंदी से मुक्ति दिलाओ और कोर्ट में पक्ष रखने का मौका दो!

Tricity Today | अपनी बात रखते यति नरसिंहानंद

Ghaziabad News : हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद शुक्रवार को डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि योगी जी मुझे नजरबंदी से मुक्ति दिलाई जाए और कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाए। महंत ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संपूर्ण मानवता का रक्षक बताते हुए कहा है कि मैं मृत्यु से पहले अपना पक्ष रखना चाहता हूं। मैं उच्च न्यायालय को बताना चाह‌ता कि मैं जैसा हूं वैसा क्यों हूं।

नजरबंदी से मुक्ति हो तो न्याय के लिए प्रयास कर पाऊंगा
यति नर‌सिंहानंद ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा है आप मुझे उत्तर प्रदेश पुलिस की इस गैरकानूनी नजरबंदी से छुटकारा दिला देंगे तो मैं न्याय के लिए अपने प्रयास कर पाऊंगा। अगर मैंने न्याय के लिए अपना पक्ष रखने का प्रयास नहीं किया तो ये मुझे कहीं न ‌कहीं नाबालिग प्रशिक्षित हत्यारों के द्वारा मरवा देंगे। योगी जी कृपा करिए, न्याय करिए, न्याय की रखवाली करिए। नजरबंदी से छुटकारा दिलाइए आप हमारे संरक्षक हैं, आप हमारे मार्गदर्शक हैं। मुझे विश्वास है कि आप मुझे अपना पक्ष रखने का अवसर देंगे।

पूरी दुनिया के साथी प्रमाण देंगे कि मैं गलत नहीं
महंत ने कहा है मैं उच्च न्यायालय को यह बताना चाहता हूं कि विशेष धर्म के अनुयायियों को अपराधी क्यों मानता हूं। मैं उच्च न्यायालय के समक्ष प्रमाण रखना चाहता हूं। इसके लिए मुझे अपने साथियों की पूरी टीम गठित करनी पड़ेगी और प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए मैं विदेशों (अमेरिका, कनाडा, यूरोप, लंदन, जर्मनी, फांस) से अपने साथियों को बुलाना चाहता हूं। मेरे साथी भारत में आकर ये प्रमाण देंगे कि जो मैं कहता हूं वह निराधार नहीं है।

क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के हिंदी भवन में 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद ने विवादित बयान दिया था। उसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और 4 अक्टूबर को डासना में प्रतिक्रिया के दौरान उन्हें पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने की बात आई थी, हालांकि पुलिस अधिकारी महंत के बारे में जानकारी होने से इंकार करते रहे हैं। दूसरी ओर, यति नरसिंहानंद सोशल मीडिया के जरिए अपनी नजरबंदी की सूचना भी देते रहे हैं। पिछले दिनों महंत के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद शुक्रवार को महंत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नजरबंदी से मुक्ति और कोर्ट के सामने पक्ष रखने का अवसर देने की बात कही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.