Tricity Today | गाजियाबाद का उड़नछल्ला नोएडा में गिरफ्तार
Noida : थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गाजियाबाद के एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो पहले नोएडा के एक होटल में काफी समय तक रूका और जब किराया 7 लाख रुपए के पार पहुंच गया, तो भाग गया। जब इसका विरोध होटल मैनेजमेंट ने किया तो गाली-गलौज पर उतर आया। अब नोएडा पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में है।
क्या है पूरा मामला
नोएडा पुलिस ने बताया कि रविवार को थाना सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने नितिन पंत को गिरफ्तार किया है। नितिन पंत मूलरूप से गाजियाबाद में स्थित वैशाली थाना इन्द्रापुरम का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि बीते दिनों नितिन पंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा में एक होटल में रूम किराए पर लिया, लेकिन जब रूम का किराया 7,50,000 रुपए हो गया तो भुगतान के लिए 7,75,000 रुपए का चैक दिया, लेकिन वह बाउन्स हो गई। होटल के मालिक ने जब इसका विरोध किया और किराया मांगा तो गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया।