सीमा त्यागी ने क्यों कहा- योगी जी मुझसे कोई खतरा नहीं

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष नजरबंद : सीमा त्यागी ने क्यों कहा- योगी जी मुझसे कोई खतरा नहीं

सीमा त्यागी ने क्यों कहा- योगी जी मुझसे कोई खतरा नहीं

Tricity Today | गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी

Ghaziabad News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद आगमन पर इस बार भी गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को उनके घर में नजरबंद किया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर सीमा त्यागी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। व‌ीडियो में सीमा त्यागी कह रही हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में वोट मांगने आए हैं और दूसरी तरफ हर बार की तरह इस बार फिर पुलिस को मेरे घर भेज दिया गया है। वीडियो के साथ जारी की गई फोटो में उनके ड्राईंग रूम में दो महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी नजर भी आ रहे हैं।

हर बार मेरे घर पुलिस क्यों आती है
सीमा त्यागी ने कहा कि मैं हर बार प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और सत्ता में बैठे लोगों और मुख्यमंत्री से भी एक सवाल पूछती हूं, कि जब मुख्यमंत्री का गाजियाबाद आगमन होता है तो मेरे घर पुलिस क्यों भेज दी जाती है? पुलिस कर्मियों के पास कोई लिखित आदेश भी नहीं होता, कि क्यों मेरे घर आए हैं। क्या मुख्यमंत्री जी जनता की आवाज को दबा देना चाहते हैं? उन्होंने सीएम से सवाल किया कि एक तरफ तो आप जनता से वोट मांगने आ रहे हैं, दूसरी तरफ जनता को बोलने देना नहीं चाहते?

शिक्षा की आवाज उठाती रहूंगी
शिक्षा के मुद्दे पर कोई बोलेगा तो आप बिल्कुल बात नहीं करेंगे। आप प्रदेश में 27 हजार स्कूलों को बंद करने का काम करना चाहते हैं, आप उस पर कोई बात नहीं करेंगे। सरकारी स्कूलों में व्यवस्था पर बात नहीं करेंगे। शिक्षा का मुद्दा उठाने पर हमारे ऊपर केस करवा देंगे, हमें घर में नजरबंद कर देंगे। हर बार जब भी आप गाजियाबाद आते हैं, मेरे पुलिस भेजी जाती है, मैं भी आपके प्रदेश की जनता हूं और मेरे से आपको कोई खतरा नहीं है। कृपया इस बात पर ध्यान दें कि गाजियाबाद पुलिस आपके कौन से आदेश मुझे मेरे घर में नजरबंद करती है। शिक्षा की आवाज गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन उठाती रहेगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.