पड़ोसी की हत्या कर सात साल बाद लिया भांजे का बदला,  पुलिस ने साजिद को सलाखों के पीछे पहुंचाया

गाजियाबाद पुलिस का खुलासा : पड़ोसी की हत्या कर सात साल बाद लिया भांजे का बदला,  पुलिस ने साजिद को सलाखों के पीछे पहुंचाया

पड़ोसी की हत्या कर सात साल बाद लिया भांजे का बदला,  पुलिस ने साजिद को सलाखों के पीछे पहुंचाया

Tricity Today | वेव सिटी थाना पुलिस की हिरासत में हत्यारोपी साजिद।

Ghaziabad News : वेव सिटी थाना पुलिस ने शादाब की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में साजिद को गिरफ्तार किया है। साजिद पुरानी पैंठ, डासना का रहने वाला है। अभियुक्त के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा, ईंट और चाकू भी बरामद करने का दावा किया है।  33 वर्षीय शादाब का शव तालाब से मिला था। पुलिस के मुताबिक साजिद ने शादाब को इसलिए मारा कि उसने 2017 में साजिद के छह छह वर्षीय भांजे शोएब को गोली मार दी थी।

गोली मारने के आरोप में जेल भी गया था शादाब
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि साजिद ने पूछताछ में हत्या की वजह सात साल पूर्व उसके भांजे में पर किया गया जाललेवा हमला था। शादाब ने भांजे शोएब की वायीं आंख में गोली मार दी थी, जिससे उसे पक्षाघात हो गया था। मामले में शादाब जेल भी गया था। उसके बाद वह नौकरी करने चेन्नई चला गया, लेकिन साजिद के जहन से उससे बदला लेने की बात नहीं निकली। शादाब दो सप्ताह पहले ही चेन्नई से लौटा था और पड़ोसी साजिद ने मौका पाते ही बहाने से शादाब को बुलाकर मौत के घाट उतार दिया।

ऐसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम
एसीपी के मुताबिक साजिद ने पूछताछ में बताया कि हत्या की योजना बनाकर साजिद ने 10 अक्तूबर को शादाब को मिलने के ‌लिए बुलाया और फिर उसे बहाने से कुड़ियागढ़ी के रास्ते पर तालाब के पास ले जाकर शराब पिलाई। जब वह शराब के नशे में हो गया तो साजिद ने उससे शोएब को गोली मारने का कारण पूछा। इस पर शादाब आक्रोशित हो गया और गाली गचौज पर उतर आया। साजिद ने बगल में पड़ी ईंट उठकर शादाब के सिर में दे मारी। ईंट से सिर पर कई वार करने के बाद उसने डंडे से भी हमला किया और फिर जेब से चाकू निकालकर गले पर कई वार कर डाले। उसके बाद साजिद ने शादाब को तालाब ध‌केल दिया और वहां से निकल गया।

भाई ने कहा तीन लोग बुलाकर ले गए थे
नबाब का कहना है कि 10 अक्टूबर को उसके भाई शादाब को तीन लोग घर से बुलाकर ले गए थे। पुलिस ने केवल साजिद को गिरफ्तार किया है।  पुलिस तीन अन्य को भी गिरफ्तार करे, जबकि पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है। उसमें शादाब को साजिद के साथ ही जाते देखा गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.