Tricity Today | गोली लगने के बाद साहिबाबाद थाना पुलिस की हिरासत में रिजवान
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस खासे एक्शन में है। मंगलवार देर रात मुठभेड़ का जो सिलसिला शुरू हुआ वह बुधवार तक चलता रहा। पुलिस की पहली मुठभेड़ विजयनगर थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई। बुधवार तड़के दूसरी अंकुर विहार थानाक्षेत्र में तीसरी साहिबाबाद थानाक्षेत्र में हुई है। तीनों मुठभेड़ों में पुलिस ने तीन बदमाश लंगड़े कर दिए हैं और सभी के कब्ले से लूट व चोरी के वाहन बरामद हुए हैं।
विजयनगर में चोरी की ब्रीजा बरामद की
मंगलवार को रात में 10 बजे के बाद विजयनगर थाना पुलिस ने संतोष मेडिकल कॉलेज के पास हुई मुठभेड़ में शातिर जावेद को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया और उसके एक साथ सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया। ब्रीजा कार में सवार दो अन्य बदमाश पुलिस को गच्चा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशां के कब्ले से चोरी की ब्रीजा कार बरामद कर ली थी। उक्त गौतमबुद्ध नगर में सूरजपुर से इसी माह चोरी की गई थी। इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों से पिछले दिनों राहुल विहार में यूट्यबर के घर से चोरी किया गया सामान भी बरामद करने का दावा किया।
मुठभेड़ में लूटी गई वैगनआर कार बरामद की
बुधवार को तड़के करीब तीन बजे अंकुर विहार थाना पुलिस की बैगनआर कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जहां पुलिस ने एक बदमाश निकेश को गोली मारकर लंगड़ा कर दिया जबकि उसके दो साथी पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए। पुलिस ने निकेश पुत्र रामनिवासी निवासी जनपद बागपत के कब्जे एक सफेद रंगी वैगरआर कार बरामद कर ली। उक्त कार डीएल6सीआर 7185 को तीन बदमाशों ने पिछले दिनों अंकुर विहार थानाक्षेत्र से लूट लिया था।
साहिबाबाद में हुई तीसरी मुठभेड़
उसके बाद बुधवार को बाइक सवार बदमाशों और थाना साहिबाबाद थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।बटेर पथ के पास चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों को तभी एक बाइक सवार व्यक्ति फरूख नगर की ओर जाता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया गया तो रुका नहीं और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करके भागने लगा पुलिस टीम ने तत्काल जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई जो बदमाश के बाएं पैर में लगी। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिजवान के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमें
घायल की पहचान रिजवान उर्फ बॉडीगार्ड पुत्र इस्लाम निवासी सरकारी फ्लैट दिनेश नगर जीएस मेडिकल कॉलेज पिलखुवा, जनपद हापुड़ बताया है। रिजवान के विरुद्ध एनसीआर क्षेत्र में पहले से ही लूट व चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं। पूछताछ मैं रिजवान ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चौकी क्षेत्र सीमा बॉर्डर पर ड्राइवर के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया करता था। अभियुक्त के कब्जे पुलिस ने मोटर साइकिल स्पलैन्डर एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है।