Ghaziabad News : गाजियाबाद के बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले के लेकर बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मुनेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। पिछले दिनों सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मुनेंद्र कुमार की पैसों के लेन-देन की बात करते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच में ऑडियो सही पाए जाने के बाद PVVNL की MD ईशा दुहन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।
डिस्काम हेडक्वार्टर को भी भेजी गई थी शिकायत
बताया जा रहा है कि ऑडियो सामने आने के बाद कुछ लोगों ने अधीक्षण अभियंता के खिलाफ गड़बड़ी की शिकायत भी की थी। शिकायत और ऑडियो की जांच की गई तो सारा मामला सच निकला। शिकायत डिस्काम हेडक्वार्टर को भी भेजी गई थी। इसके बाद जांच में सारा सच सामने आया। जांच के आधार पर मुनेंद्र कुमार मामले में दोषी मिले हैं उनको सस्पेंड कर दिया गया है।
बिजली सप्लाई में बरती लापरवाही, 3 पर हुआ एक्शन
बिजली सप्लाई में लापरवाही करने पर अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र भी भेजा गया है। एमडी ने पावर सप्लाई की जांच कराई तो बिजली सप्लाई में लापरवाही सामने आई। श्री सांई हैरीटेज छपरौल दादंरी के सप्लाई सेंटर 4 नोएडा में बिजली सप्लाई में लापरवाही बरती गई। जांच में नोएडा के राजकुमार अवर अभियन्ता, जयहिन्द उपखंड अधिकारी और अवनीश कुमार अधिशासी अभियन्ता दोषी मिले हैं।