Tricity Today | मोदीनगर तहसील में प्रदर्शन करते मुस्लिम समाज के लोग।
Ghaziabad News : मोदीनगर तहसील पर जमीयत उलाम-ए-हिंद के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। सोमवार को हुए इस प्रदर्शन में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई, हालांकि इस दौरान एसडीएम और एसीपी प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे रहे।
यति की टिप्पणी से सभी की भावनाओं को पहुंची ठेस
जमीयत उलाम- ए- हिंद की ओर से एसडीएम के जरिए राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यति नरसिंहानंद द्वारा की गई टिप्पणी से न केवल मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है बल्कि सभी समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। यह टिप्पणी से अपने देश की एकता और अखंडता पर भी प्रहार करती है। इसलिए मोदीनगर तहसील के तमाम लोगों की ओर से दर्खास्त है कि यति नरसिंहानंद और उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
ऐसी कार्यवाही हो कि कोई धर्म के खिलाफ न बोले
एसडीएम को संबोधित ज्ञापन उपाध्यक्ष जमियत उलाम- ए- हिंद मोहम्मद आरिफ चौधरी और मोदीनगर तहसील क्षेत्र के तमाम इमामों की ओर से है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ अपशब्द बोलने वाले यति नरसिंहानंद और उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि कोई किसी भी धर्म या धर्मगुरू के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोलने की हिम्मत न जुटा सके।