Ghaziabad News : इंदिरापुरम में विकास की बयार आने वाली है। एक ओर जहां गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इंदिरापुरम में विकास कार्य कराने के लिए नगर निगम को 185 करोड़ देने की हामी भरी है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (ग्रिड) स्कीम (अर्बन) के तहत 117 करोड़ रुपये की लागत से इंदिरापुरम की चार सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की तैयारी में नगर निगम जुट गया है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इस संबंध में जीडीए, जल निगम और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ कार्य योजना तैयार कर ली है।
10 किमी है इन सड़कों की लंबाई
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत इंदिरापुरम में चार मॉडल रोड विकसित की जाएंगी। इससे पहले स्कीम के तहत वैशाली की चार सड़कों के अलावा शेषनाग द्वार से एलीवेटेड रोड और हिंडन वायुसेना स्टेशन गोलचक्कर चक्कर से मोहननगर वाली रोड को भी इस स्कीम में शामिल कर लिया गया है। अब इंदिरापुरम में चार मॉडल रोड विकसित करने की तैयारी है। सीएम ग्रिड योजना में शामिल इंदिरापुरम की चार सड़कों की कुल लंबाई 10 किमी है। मॉडल रोड के साथ घूमने लायब तीन मीटर चौड़ा फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज का भी निर्माण किया जाएगा।
फेस-दो में शामिल हुई हैं इंदिरापुरम की सड़कें
नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि सीएम ग्रिड फेज-दो के तहत इंदिरापुरम की काला पत्थर से एनएच-9 को जोड़ने वाली सड़क, बालाजी मंदिर और कावेरी मार्ग को जोड़ने वाली रोड, काला पत्थर रोड से कैप्टन मनोज पांडेय मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के अलावा काला पत्थर से सुशीला नैय्यर मार्ग होकर शहीद कैप्टन मनोज पांडेय मार्ग और सुशीला नैय्यर मार्ग से शिप्रा मॉल होकर काला पत्थर को जोड़ने वाली सड़क को शामिल किया गया है। इन सड़कों पर करीब 117 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सड़क पार करने के लिए फुटपाथ से नहीं उतरना पड़ेगा
नगर निगम के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि मॉडल रोड की खास बात उनके साथ बनने वाले फुटपाथ होंगे। तीन मीटर चौड़ाई वाले फुटपाथ वॉक के लिए आरामदायक और सुंदर बनाए जाएंगे। फुटपाथ की सबसे बड़ी खूब यह होगी कि पैदल यात्रियों के लिए चौराहे उसी हाइट के टेबल टॉप क्रॉसिंग बनाए जाएंगे, यानि फुटपाथ पर चलने वालों को सड़क पार करने के लिए फुटपाथ से उतरना - चढ़ना नहीं पड़ेगा।
व्यस्त सड़कों को चुना गया है
नगर निगम के मुख्य अभियंता ने बताया कि मॉडल रोड बनाने के लिए इंदिरापुरम की व्यस्त सड़कों को चुना गया है। इनकी डिजाइनिंग इस प्रकार की होगी कि वाहन जाम में न फंसें। बीच- बीच में चौराहों की जगह यू-टर्न डिजाईन किए जाएंगे। योजना पर काम करने के लिए जीडीए के अभियंताओं के साथ मीटिंग कर पूरी टैक्नीकल तैयारी की जाएगी। सेंट्रल वर्ज के सौंदर्यीकरण का भी खास ध्यान रखा जाएगा।
वैशाली की ये सड़कें बनेंगी मॉडल रोड
बता दें कि सीएम ग्रिड योजना के तहत वैशाली की चार सड़कें पहले ही शामिल हो चुकी हैं। इनमें डाबर तिराहे से कौशांबी बस स्टैंड को जोड़ने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क, वैशाली सेक्टर-4 धर्म मार्ग, हर्षवर्धन मार्ग, रामप्रस्था मार्ग, काली मंदिर के सामने वाली करीब 5.46 किलोमीटर लंबी सड़क के नेटवर्क को योजना में शामिल किया गया है। लगभग पूरा वैशाली क्षेत्र इन सड़कों के दायरे में आ जाएगा। इसके अलावा राजनगर एक्सटेंशन की मेरठ रोड को जोड़ने वाली 3.6 किलोमीटर लंबी सड़क को भी योजना में शामिल किया गया है।
पहली दो मॉडल सड़कों की चल रही निविदा प्रक्रिया
सबसे पहले सीएम ग्रिड योजना के तहत शेषनाग द्वार से एलिवेटेड रोड को जोड़ने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क के अलावा हिंडन एयरफोर्स स्टेशन चौराहे से मोहननगर चौराहे को जोड़ने वाली करीब 1.7 किलोमीटर लंबी सड़क को शामिल किया गया है, इन्ही दो सड़कों का निर्माण पहले चरण में किया जाएगा। बता दें कि इन दोनों सड़कों के लिए शासन से 40 करोड़ रुपये का बजट मंजूर भी हो चुका है, निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही इन सड़कों को विकसित करने का काम शुरू हो जाएगा।