अब इस रूट पर भी चलेंगी ई-बसें, प्रदूषण होगा कम, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

गाजियाबाद से अच्छी खबर : अब इस रूट पर भी चलेंगी ई-बसें, प्रदूषण होगा कम, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

अब इस रूट पर भी चलेंगी ई-बसें, प्रदूषण होगा कम, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Google Image | Symbolic image

Ghaziabad News : प्रदूषण व प्रहार और यात्रियों को बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही दिलशाद गार्डन से छपरौला रूट पर ई बसों का संचालन शुरू होगा। इसकी तैयारी जा रही है। रूट का सर्वे पूरा कर लिया गया है। जीटी रोड के इस रूट पर यात्रियों की संख्या भी खूब रहती है। यह रूट दिल्ली से गाजियाबाद के बीच में होते हुए दादरी को जोड़ेगा। उम्मीद है कि इस रूट पर रोजाना हजारों यात्री ई बस सेवा का लाभ उठाएंगे।

पांच ई- बसों से शुरू होगा नया रूट
डिपो प्रभारी ज्योति सक्सेना ने बताया कि जीटी रोड पर दिलशाद गार्डन से छपरौला रूट का निरीक्षण किया जा रहा है। शुरू में इस रूट पर पांच ई-बसें चलाए जाने की तैयारी है। उम्मीद है कि इस रूट पर ई- बसों को अच्छा रेस्पांस मिलेगा। जल्द ही कार्य योजना तैयार करने के बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। डिपो प्रभारी ज्योति सक्सेना ने बताया कि फिलहाल कौशांबी से गोविंदपुरम, मोदीनगर और दादरी के लिए ई बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा दिलशाद गार्डन से मसूरी और पुराना बस अड्डा से लोनी रूट पर कुल 48 ई-बसों संचालन किया जा रहा है।

ई- कार्ड से होगी किराए में बचत
दिलशाद गार्डन से छपरौला रूट दैनिक यात्रियों की संख्या भी अच्छी खासी है। दैनिक यात्री ई- कार्ड बनवार किराए में बचत कर सकेंगे। बता दें कि ई- कार्ड के जरिए ई- बसों के किराए में 10 प्रतिशत छूट मिल जाती है और बार - बार टिकट खरीदने का झंझट भी नहीं रहता। ई- कार्ड पूरे यूपी की ई- बसों में मान्य है। यानि ई- कार्ड धारक पूरे यूपी में कहीं भी ई-कार्ड इस्तेमाल कर सस्ती यात्रा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.