Tricity Today | ये है गाजियाबाद का राजनगर एक्सटेंशन इलाका।
Ghaziabad News : मंगलवार की सुबह राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले नींद से जागे तो बाहर का नजारा देख चकरा गए। नजारा था ही कुछ ऐसा, आप भी वीडियो देखकर चकरा जाएंगे। फेडेरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसायटीज के एक्जीक्यूटिव मेंबर दीपांशु मित्तल ने Savy Villa de Society की बालकनी से बनाया गया वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा नजारा मसूरी और शिमला से कम नहीं है लेकिन इसकी हकीकत तो राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले ही जानते हैं।
बादलों में घिरे नजर आए टावर
राजनगर एक्सटेंशन के हाई राइज टावर बादलों में घिरे नजर आए, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। ये बादल नहीं बल्कि रात भर में जमा हुआ पॉल्यूशन था, बालकनी में जाते ही लोगों ने आंखों में जलन और सीने जकड़न महसूस की। लोग एकबारगी तो नजारा देख सन्न रह गए। दरअसल पूरे क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर जानलेवा बना हुआ है लेकिन इसी राजनगर एक्सटेंशन में कूड़े के ढेर अभी भी धुआं उगल रहे हैं और जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं।
सूर्यदेव के संघर्ष के बाद भी हवा खराब
गाजियाबाद में सोमवार को तो सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए लेकिन मंगलवार को सुबह से सूर्यदेव खूब संघर्ष कर रहे हैं। कभी स्मॉग हावी हो जाता है तो कभी सूर्यदेव उसे पटखनी देकर चमक उठते हैं। लेकिन इस तमाम उठापटक के बीच गाजियाबाद की हवा खराब है। स्थिति यह है कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के महानगर जिले में लगे पांचों मॉनिटर हवा सीवियर श्रेणी में दिखा रहे हैं। यह हाल मंगलवार दोपहर का है।
लोनी में 500 को छू रही एक्यूआई
गाजियाबाद लोनी की हवा सबसे ज्यादा खराब है। यूपीपीसीबी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को भी यहां एक्यूआई 492 है। संजयनगर में एक्यूआई 465, वसुंधरा में 463 और इंदिरापुरम में यह आंकड़ा 406 है। यूपीपीसीबी के सभी मॉनिटर गाजियाबाद की हवा को सीवियर श्रेणी में बता रहे हैं। इसलिए गाजियाबाद वालों को चिकित्सकों की सलाह है कि बाहर निकलने से बचें। निकलें तो एन-95 मास्क का प्रयोग करने में लापरवाही कतई न करें।