बताओ, नाले में सड़क या सड़क पर नाला, सेवाराम बोले निगम बेशर्म सरकार महागंदी

नरक बना गाजियाबाद :  बताओ, नाले में सड़क या सड़क पर नाला, सेवाराम बोले निगम बेशर्म सरकार महागंदी

बताओ, नाले में सड़क या सड़क पर नाला, सेवाराम बोले निगम बेशर्म सरकार महागंदी

Tricity Today | भोपुरा चौक पर नाले का गंदा पानी और गुजरते वाहन।

Ghaziabad News : भोपुरा चौक पर 15 दिन से नाले का गंदा पानी भरा हुआ है। नाले के गंदे पानी से न केवल क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है बल्कि भोपुरा रोड से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालक भी परेशान हैं। जलभराव के कारण वाहनों की गति ब्रेक लगने से वाहन चालक रोजाना जाम से जूझते हैं। रविवार को भी भरा नाले का गंदा पानी सड़क पर भरे होने से  आने जाने वाले परेशान नजर आए। सुबह से ही भोपुरा रोड पर लंबा जाम लगा है। भोपुरा के लोगों का कहना है कि 10 साल से जलभराव से परेशान हैं, तीन साल में पुलिया बनकर तैयार हुई है। अधिकारी सुनते नहीं, कुछ कहो तो सरकार एफआईआर दर्ज करा देती है।

गलत बयान दे रहे हैं निगम अधिकारी
भोपुरा गांव निवासी चौधरी सेवाराम कसाना का कहना नगर निगम के अधिकारी मीडिया में गलत बयान दे रहे हैं कि कर्मचारी काम कर रहे हैं, मगर वास्तव में कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा है, यहां लोगों का जीना हुआ दुस्वार हो गया है। भाजपा सरकार में अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे हैं, जो आवाज उठाता है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। ये सरकार बहुत बुरी सरकार है, ये महागंदी सरकार है। किसी अधिकारी को कुछ नहीं क‌हने देती ये सरकार। पब्लिक कुछ कहेगी तो एफआईआर करा देंगे।

गाजियाबाद नगर निगम को कहा- बेशर्म
सेवाराम कसाना ने कहा कि भोपुरा चौक पर तीन फीट पानी भरा है, लोगों का यहा निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़क बनाते समय कहा था उंची कर दी, नहीं सुनी। कहा था जाल लगा दो, वो भी नहीं सुनी। गाजियाबाद नगर नगर बहुत बेशर्म है, अधिकारी सुनते नहीं। उन्होंने कह‌ा कि मीडिया को गलत बयान देते हैं कि भोपुरा चौक पर काम हो रहा है, लेकिन यहां कोई काम नहीं हो रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम ‌अधिकारी झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा दो दिन और देखते हैं, नहीं तो जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे और फिर बड़ा आंदोलन करेंगे।

अंकुर विहार में प्रवेश करना तक मुश्किल
गाजियाबाद के वार्ड 10, डीएलएफ अंकुर विहार के प्रवेश द्वार के पास हालत ज्यादा खराब है। नाले के लगातार ओवरफ्लो होने के बावजूद, नगर निगम के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। स्थानीय लोग दूषित पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं। रोजाना जाम के चलते लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएलएफ अंकुर विहार के निवासी मोहन यादव ने कहा, "सड़क पर हमेशा दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है, जबकि मेन रोड पर गंदा पानी भरे होने से बीमारी फैलने का खतरा है।

नाले में कचरा, सड़क पर गंदा पानी
भोपुरा रोड पर बनी हाउसिंग सोसाइटियों के निवासियों का कहना है कि 'हम अब तक कई बार नगर निगम और जन प्रतिनिधियों के सामने अपनी परेशानी रख चुके हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस मौसम में यह ह‌ाल है तो बरसात में क्या होगा। यह कोई एक दिन की समस्या नहीं है। सीवर सिस्टम खराब है, गंदा पानी खुले में भरा हुआ है। खुले नाले में बहने वाला सीवर का पानी उस समय सड़क पर आ जाता है जब नाले में कचरा ज्यादा हो जाता है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.