Ghaziabad News : कल (मंगलवार को) देवउठनी है। इसी दिन से शुभ कार्य शुरू होते हैं। देवउठनी पर अबूझ साया माना जाता है, मतलब इस दिन किसी भी शुभ कार्य में कोई अड़चन नहीं होती। गाजियाबाद में देवउठनी पर छह से अधिक शादियां होंगी। इसके लिए सभी बैंक्वेट हाल, होटल और मंडप पहले से बुक हैं। शादियों के लिए पंडितों की भी बुकिंग एडवांस में करा ली गई है। एक ही दिन में इतनी शादियां होने से शहर में जाम लगना तय मानिए, इसलिए जरूरी काम शाम होने से पहले ही निपटा लें और आपको भी यदि शादी में जाना है तो समय से निकलें, कहीं ऐसा ना हो कि दावत आपका इंतजार करती रह जाए और जाम में फंसे रहें।
देवउठनी पर होंगे तमाम शुभ कार्य
पंडित शिवकुमार शर्मा ने बताया कि देवउठनी से तमाम शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। देवउठनी पर शादी विवाह का भी अबूझ मुहुर्त होता है। इस दिन किसी की भी शादी में कोई अड़चन नहीं होती। ऐसे मुहुर्त पर कोई भी शुभ कार्य करने के लिए पूछने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अबूझ मुहुर्त होने के कारण बड़ा साया है। माना जाता है कि देवउठनी पर भगवान विष्णु चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं और इस दिन सब कुछ शुभ ही शुभ होता है।
कल के लिए सब हो चुके हैं बुक
गाजियाबाद शहर में करीब पांच सौ बैंक्वेट हाल और मंडप हैं। शादियों के लिए होटलों की संख्या भी गाजियाबाद में अच्छी खासी है, मंगलवार को सभी वैन्यु शादियों के लिए बुक हैं। बैंड वालों ने भी कई- कई शिफ्टों में बुकिंग ले रखी है। क्योंकि शहनाई के लिए मुहुर्त ही ऐसा है। एडवांस बुकिंग के चलते शादी के लिए घोड़ी, बग्गी और लाइट वाले भी ढूंढे हाथ नहीं आ रहे हैं। पंडित जी के पास भी समय नहीं है।
ये छोटे- छोटे काम आज ही निपटा लें
मंगलवार को शहर में बुके और गिफ्ट के कारोबारियों की भी चांदी होने वाली है। आप जहां जाएंगे, भीड़ मिलेगी, इसलिए यह काम भी आज ही निपटा लें तो अच्छा है। इससे दो फायदे होंगे, समय रहते बुके अादि लेने पर औने- पौने दाम और भीड़, दोनों से बचा जा सकेगा और आप समय से कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। कपड़ों पर आयरन और जूतों पर पॉलिश जैसे काम भी सोमवार को ही करवा लें तो अच्छा रहेगा।
ब्यूटी पार्लरों पर भी मिलेगी भीड़
मंगलवार को बड़ा साया होने के चलते ब्यूटी पार्लरों पर भी भारी भीड़ मिलने वाली है, इसलिए आपको भी यदि शादी में जाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना है तो आज ही अपना स्लॉट बुक कर लें और तय समय से पहले ही पहुंच जाएं। घर के पास वाले ब्यूटी पार्लर पर ही स्लॉट बुक करने का प्रयास करें, कहीं ऐसा न हो कि आपको पार्लर जाने के लिए भी जाम में फंसना पड़े।
जाम से बचने के लिए जल्दी निकलें
गाजियाबाद तो वैसी ही जाम के लिए अभिशप्त है। शादियों और फेस्टिव सीजन के दौरान अक्सर लोगों को जाम से दो चार होना पड़ता है। 12 नवंबर को देवउठनी के चलते बड़ा साया है तो जाम लगना तय मानिए, इसलिए कोई जरूरी काम हो तो दोपहर तक निपटा लें। शाम को शादी में जाना हो तो रूट देखकर निकलें और प्रयास करें कि समय से वैन्यु पर पहुंच जाए, देरी से निकले तो जाम की समस्या मस्ती के मूड को ग्रहण लगा सकती है।