वकीलों की रहेगी हड़ताल, कचहरी के बाहर आज भी लगाएंगे जाम

गाजियाबाद से जरूरी अलर्ट : वकीलों की रहेगी हड़ताल, कचहरी के बाहर आज भी लगाएंगे जाम

वकीलों की रहेगी हड़ताल, कचहरी के बाहर आज भी लगाएंगे जाम

Tricity Today | File Photo

Ghaziabad News :  गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। अधिवक्ता दोपहर 12 से दो बजे तक आज भी कचहरी के सामने हापुड़ रोड पर जाम लगाएंगे। कोई जरूरी काम हो तो पहले से निपटा लें। हापुड़ रोड पर जाम के कारण गाजियाबाद के ठाकुरद्वारा मोड़, पुराना बस अड्डा, अंबेडकर रोड, आरडीसीसी और हापुड़ चुंगी के अलावा मेरठ रोड पर जाम की आशंका है। इसलिए इन इलाकों की ओर जरूरी काम होने पर ही जाएं, और पहले रूट के बारे में जानकारी कर लें। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि बुधवार को भी अधिवक्ता कचहरी के बाहर हापुड़ रोड पर दोपहर 12 से दो बजे तक जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे।

दो दिन में दो मुकदमें हो चुके हैं दर्ज
अधिवक्ताओं द्वारा हापुड़ रोड पर जाम लगाने के मामले में कविनगर थाने में अब तक दो मुकदमें दर्ज हो चुके हैं, दोनों मुकदमें आमजन की ओर से दर्ज कराए गए हैं। पहला मुकदमा सोमवार को तरुण तोमर ने दर्ज कराया था। तरुण का आरोप है‌ कि राजनगर एक्सटेंशन से नवयुग मार्केट की ओर जाते समय उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा इस दौरान कई मरीज भी अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के चलते जाम में फंसे। मंगलवार को प्रताप विहार निवासी दुर्वेश चंद शर्मा की सेंट्रो कार में तोड़फोड़ का मामला सामने आया था। पीड़ित ने कविनगर थाने में अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ कार में तोड़फोड़ और हाथापाई का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला
29 अक्टूबर को गाजियाबाद जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट में वकीलों के साथ हुई तीखी नोंकझोक के बाद पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया था। कोर्ट रूम में लाठीचार्ज के बाद घटना के विरोध में वकील चार नवंबर से बेमियादी हड़ताल पर चले गए। गाजियाबाद के वकील उसी दिन से धरने पर हैं। पहले सप्ताह अधिवक्ता कचहरी परिसर में ही धरने पर रहे, लेकिन 11 नवंबर से अधिवक्ता आंदोलन को व्यापक बनाते हुए रोजाना दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। वकीलों का यह आंदोलन वेस्ट यूपी हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के अंतर्गत आने वाले वेस्ट यूपी के 22 जिलों में चल रहा है। आंदोलन के मद्देनजर समिति के अधिकार गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पास आ गए हैं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.