Important News From Ghaziabad Platform Tickets Will Not Be Available From 26 October Railway Took Decision Due To Increase In Number Of Passengers On Festvals
गाजियाबाद से जरूरी खबर : 26 से नहीं मिलेंगे प्लेटफार्म टिकट, त्यौहारों पर यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे ने लिया निर्णय
Ghaziabad News : त्यौहारों के चलते रेल यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। प्लेटफार्म पर भीड़ का नियंत्रित रखने के लिए रेलवे ने शनिवार (26 अक्टूबर) से प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि अपने साथ कम सामान लेकर चलें ताकि भीड़ में परेशानी का सामना न करना पड़े। प्लेटफार्म टिकट के बिना यात्री को छोड़ने या रिसीव करने के लिए प्लेटफार्म पर जाने की गलती की तो जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए प्लेटफार्म पर राउंड द क्लॉक टीटी चैकिंग करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कड़ी कर दी गई है। दीपावली और छठ पूजा के चलते स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। 26 अक्टूबर से इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है। भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यात्रियों और उनके सामान की सघन चैकिंग की जा रही है। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के लिए चैकिंग में सहयोग करने की अपील की है।
विकलांग यात्री को प्लेटफार्म तक छोड़ सकेंगे
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री नहीं होगी, लेकिन विकलांग, बुजुर्ग और महिला यात्रियों को छोड़ने के लिए प्लेटफार्म टिकट मिलते रहेंगे। यदि कोई बिना प्लेटफार्म टिकट प्लेटफार्म पर जाएगा तो उस पर 250 रुपये का जुर्माना लगेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों के साथ उन्हें छोड़ने आने वालों से प्लेटफार्म पर भीड़ काफी बढ़ जाती है। भीड़ को कंट्रोल रखने के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री रोकने का निर्णय लिया गया है।